June 30, 2025

Atal Bihari Vajpayee : ‘वे कल भी अटल थे..वे आज भी अटल हैं’, पूर्व पीएम की मनाई पुण्यतिथि

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary :  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि (Atal Bihari Vajpayee) के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 1 में अटल चौक पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया इस अवसर पर उनके पुनीत कार्यों को याद करते हुए उनके सिद्धान्तों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष केसरी ने कहा कि हम सब के प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा किए गए कार्य आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है उनकी गिनती ऐसे नेताओं में होती है जिनकी लोकप्रियता विरोधी दलों में भी थी।

नप अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय राजनीति में सेवा और सुशासन की मजबूत आधारशिला रखने के साथ साथ पोखरण परमाणु परीक्षण के द्वारा संपूर्ण विश्व में भारत के विराट सामर्थ्य का परिचय दिया। उन्होंने कहा देश में जब-जब राजनीतिक सुचिता राष्ट्र हित के प्रति निष्ठा व सिद्धांतों के प्रति अडीगता की बात आएगी अटल जी जरूर याद किए जाएंगे।

इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता पार्षद मुकेश जायसवाल,प्रमोद कश्यप, रामशंकर दूबे, मोहन गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, अशोक केशरी,अजय केसरी, बालकेश प्रजापति, अंकित गुप्ता, पवन गुप्ता, अनूप कश्यप, मोहन गुप्ता, रामाशीष मेहता, सुमित गुप्ता, राम ध्यान गुप्ता, ललन पासवान, निशांत गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन के बाद  नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के विशेष पहल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अष्टधातु से निर्मित पहली प्रतिमा रामानुजगंज में स्थापित हुई थी यह पूरे छत्तीसगढ़ की पहली अटल जी की प्रतिमा थी जो रामानुजगंज में स्थापित हुई थी।

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य स्मृति में अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल  द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी हेमंत दीक्षित की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज को 5 नग सीलिंग पंखा भी प्रदान किया गया।