Asia Cup 2025 Key Players : शुभमन गिल से लेकर रहमानुल्लाह गुरबाज तक… एशिया कप में गेमचेंजर बन सकते हैं ये 5 धुरंधर

Asia Cup 2025 : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। इस टी20 टूर्नामेंट में एशिया की टॉप 8 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैम्पियन भारतीय टीम इस बार भी खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमें भी अपनी दमदार मौजूदगी से टूर्नामेंट को रोमांचक बनाएंगी। वहीं संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ओमान और हांगकांग जैसी टीमें भी उलटफेर करने की क्षमता रखती हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। आइए नजर डालते हैं उन 5 धुरंधर बल्लेबाजों पर, जो इस बार (Asia Cup 2025 Key Players) साबित हो सकते हैं।

शुभमन गिल : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 654 रन बनाए थे। इसी दम पर गिल की एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। शुभमन ने अब तक भारत के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल में 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उम्मीद है कि गिल इस बार भी उसी लय को बरकरार रखेंगे।

सैम अयूब : पाकिस्तान का यह युवा बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में तेज़ी से उभरा है। अब तक 41 टी20 इंटरनेशनल में 816 रन बनाए हैं। अयूब की भूमिका टीम को तेज़ शुरुआत दिलाने की होगी। उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी पाकिस्तानी टीम के लिए अतिरिक्त हथियार साबित हो सकती है।

पथुम निसंका : श्रीलंकाई ओपनर अब तक 67 टी20 इंटरनेशनल में 1917 रन बना चुके हैं। 27 वर्षीय निसंका का बल्ला यदि चला, तो श्रीलंका ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकता है।

रहमानुल्लाह गुरबाज: अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। अब तक 71 टी20 इंटरनेशनल में 1781 रन बनाकर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। यदि इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला चला, तो अफगानिस्तान के लिए (Asia Cup 2025 Key Players) नई कहानी लिखी जा सकती है।

लिटन दास : बांग्लादेश के कप्तान पर भारी जिम्मेदारी होगी। अब तक 110 मैचों में 2437 रन बना चुके लिटन से टीम को बड़ी उम्मीदें हैं, खासकर तब जब शाकिब, तमीम और मुश्फिकुर जैसे दिग्गज संन्यास ले चुके हैं। इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी। (Asia Cup 2025 Key Players) की यह सूची टूर्नामेंट की दिशा बदल सकती है।