Friday, November 22, 2024

Asia Cup 2023 : पहली बार 2 देशों में एशिया कप, वर्ल्ड कप से पहले आयोजन, भारत-पाकिस्तान भिड़ सकते हैं 3 बार

नई दिल्ली. एशिया कप  को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है और पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है. बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में एशिया कप के आयोजन को लेकर संशय था, लेकिन अब रिपोर्ट में बात सामने जा रही है कि एशिया कप एक नहीं बल्कि 2 देश में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 5 टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे. इसमें मेजबान देश भी शामिल है. वहीं भारत के मुकाबले किसी अन्य देश में हो सकते हैं. एशिया कप का आयोजन 1984 से किया जा रहा है और यह पहली बार होगा कि जबकि टूर्नामेंट 2 देशों में कराया जाएगा. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के अलावा ओमान, यूएई, श्रीलंका या इंग्लैंड में से किसी एक देश में मुकाबले खेले जा सकते हैं. दूसरे देश में सिर्फ भारत के मुकाबले होने हैं. टीम इंडिया यदि फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल भी पाकिस्तान में नहीं होगा. टूर्नामेंट के मैच की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके सितंबर में होने की संभावना है. फाइनल सहित कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे.

ads1

 

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में : 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और क्वालिफायर को जगह मिली है. वहीं दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका को रखा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी. सुपर-4 की टॉप-2 टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी. इस तरह से टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं. अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों को टूर्नामेंट से तैयारी का मौका मिलेगा.

 

अब तक खेले गए 15 सीजन :एशिया कप वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेला जाता है. अब तक 15 सीजन हो चुके हैं. टीम इंडिया ने सबसे अधिक 7 बार खिताब जीता है. इसमें 6 वनडे के खिताब जबकि एक टी20 का खिताब शामिल है. पाकिस्तान ने अब तक 2 ही खिताब जीता है. दोनों ही वनडे के टाइटल हैं. टी20 फॉर्मेट का एशिया का सिर्फ 2 ही बार खेला गया है. 2016 में टीम इंडिया चैंपियन बनी जबकि 2022 में श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल अपने नाम किया.

 

अंतिम बार 2018 में जीता खिताब : भारत ने अंतिम बार 2018 में यूएई में हुए एशिया कप का खिताब जीता था. तब टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था. इस बार टीम रोहिम शर्मा की कप्तानी में रिकॉर्ड 8वें खिताब पर कब्जा करने उतरेगी. हाल ही में भारत को वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से हार मिली. टीम की बल्लेबाजी पूरी सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. ऐसे में टूर्नामेंट के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. पिछले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक जंग देखने को मिली थी. ऐसे में इस बार फिर दोनों ही टीमें पूरे दमखम के साथ उतरेंगी. हालांकि टूर्नामेंट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular