Korba News : कोरबा जिले की सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी दिनेश सोनी और मनोज यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, चार कारतूस (Arrested With Pistol Cartridges) और एक ब्लेड जब्त किया है। यह दोनों ही हत्या, चोरी, नकबजनी जैसे मामलों में आरोपी नामजद रहे हैं।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मनोज यादव एक शातिर आरोपी है। उसके खिलाफ कई आपराधिक गंभीर मामले हैं जहां हाल ही में अभी जेल से बेल पर छूट कर आया हुआ था। उसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस (Arrested With Pistol Cartridges) बरामद किया गया है। वहीं दिनेश सोनी जो दूसरा आरोपी है उसे खिलाफ भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इनके बारे में सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी शहर में दहशत मचा कर रखे हुए थे और आने वाले समय में कोई बड़ी वारदात को कभी अंजाम दे सकते थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है और और हथियार के साथ इन्हें गिरफ्तार किया। वहीं अग्रिम कार्रवाई की गई है।
बता दें कि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कोरबा जिले की पुलिस लगातार काम कर रही है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए आपराधिक तत्वों की निगरानी करने के साथ कार्रवाई का दौर जारी है। पुलिस ने इसी सिलसिले में दो गंभीर आरोपियों से हथियार और कारतूस जब्त कर उन्हें जेल भेजा है।