Apex Bank in Saria : विस चुनाव के दौरान ओपी चौधरी ने किसानों से किया था वायदा, 7 महीने में ही पूरा, किसान गदगद

0
169
Apex Bank in Saria: OP Choudhary had made a promise to the farmers during the assembly elections, it was fulfilled within 7 months, the farmers are happy.
Apex Bank in Saria

Sarangarh News : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयास से उनके रायगढ़ विधानसभा के अंतर्गत सरिया मंडल के किसानों की एक बड़ी परेशानी दूर होने वाली है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) ने सरिया में अपेक्स बैंक (Apex Bank in Saria) की शाखा खोलने की अनुमति दे दी है। सहकारी बैंक की शाखा खुलने से सरिया क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को जहां बैंकिंग सुविधा आसानी से मिल सकेगी, वहीं कृषि से जुड़ी शासन की योजनाओं का भी लाभ उठाने के लिए उन्हें लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

बता दें कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत वर्तमान में केवल  बरमकेला ब्लाक मुख्यालय में ही सहकारी बैंक की शाखा संचालित हैं। इस बैंक में बरमकेला व सरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले समितियों के किसानों को कामकाज होता है। किसानों की संख्या अधिक होने के कारण क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में सरिया में लंबे समय से अपेक्स बैंक (Apex Bank in Saria) की शाखा खोलने की मांग की जा रही थी। जिस पर प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने किसानों की सुविधा के उद्देश्य से राज्य सरकार के जरिए अपेक्स बैंक द्वारा नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) के माध्यम से अपेक्स बैंक खोले जाने का प्रस्ताव आरबीआई को भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है।

लाइसेंस जारी होने से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत सरिया नगर में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा जल्द ही ख्रुलेगी। बरमकेला-सरिया- लेन्ध्रा क्षेत्र के लिए बरमकेला में एक ही बैंक शाखा होने के कारण किसानों को लेन-देन से लेकर सरकारी कामकाज में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। अब क्षेत्र के किसानों को आसानी से ऋण व धान बिक्री की राशि लेने में सुविधा होगी।

चुनाव के दौरान ओपी ने किया था ये वायदा : विधानसभा चुनाव के दौरान ओपी चौधरी के वादों की फेहरिस्त में किसानों की सुविधा के मद्देनजर सरिया में अपेक्स बैंक (Apex Bank in Saria)खोले जाने का वादा भी शामिल था। चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के किसानों ने उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए अपेक्स बैंक की नई शाखा खोले जाने की मांग की थी जिस पर ओपी ने किसानों से वादा किया था कि सरिया में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा खोली जाएगी। अपेक्स बैंक खोले जाने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरा होते ही क्षेत्र के किसानों को आज ओपी के जीत का तोहफा मिल गया।

 क्षेत्र में खत्म हुआ विकास का आकाल :  सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कहा ओपी की जीत से क्षेत्र में विकास का सूखा खत्म हुआ है। ओपी चौधरी विकास कार्यो को साय-साय स्वीकृति दिलवा रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मिली मंजूरी को छत्तीसगढ़ सरकार और अपेक्स बैंक के साथ-साथ सरिया क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे सरिया क्षेत्र की 07 सहकारी साख समितियों के हजारों कृषकों को फायदा होगा। सरिया में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा खुलने से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा।