June 30, 2025

Anwar Dhebar : शराब घोटाले में रायपुर महापौर के भाई की जमानत याचिका खारिज, अभी जेल में ही कटेंगे दिन

Anwar Dhebar’s Bail Plea Rejected : शराब घोटाले मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद रायपुर महापौर के एजाज ढेबर के भाई अनवर ढ़ेबर (Anwar Dhebar) की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। आबकारी घोटाले में आज रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस के बाद कोर्ट ने अनवर ढे़बर की याचिका को किया खारिज ।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अनवर ढेबर (Anwar Dhebar), अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।16 मई तक तीनों आरोपी जेल में रहेंगे।

शराब घोटाले मामले में जांच कर रही है। वही ED ने आबकारी मामले में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वही EOW की टीम भी लगातार आबकारी मामले में शराब करोबारियों और घोटाले से से संबंधित लोगो को समंस जारी कर दफ्तर तलब कर रही है।

प्रदेश में 2000 करोड़ के आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने कारोबारी अनवर ढेबर, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, आबकारी के पूर्व अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, नवीन केडिया, आशीष सौरभ केडिया समेत अन्य आरोपियों की 205 करोड़ की संपत्तियां अटैच (कुर्क) की हैं।