Friday, November 22, 2024

Amit Shah Visit CG : बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियां शुरु, रायपुर पहुंचे शाह, कल यहां करेंगे सभा को संबोधित

CG NEWS : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर सीट पर मतदान के बाद रविवार से बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं शुरू हो गई हैं। 22 अप्रैल यानी सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कांकेर में करीब 10.30 बजे चुनावी सभा होगी। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा लोरमी, भिलाई और रायपुर के चंदखुरी में सभा को संबोधित करेंगे।

ads1

इस दौरे के लिए एक दिन पहले ही यानी रविवार शाम रायपुर पहुंच गए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बस्तर लोकसभा सीट का चुनावी फीडबैक लेने के साथ ही शेष सीटों के लिए रणनीति बना रहे हैं।

बीजेपी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखी है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत लगा रही हैं।
रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरबा, बिलासपुर और राजनांदगांव में चुनावी सभाएं की।

सबसे पहले लोरमी में सभा करेंगे नड्डा : वहीं, जेपी नड्डा सोमवार सुबह 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे मुंगेली के लोरमी के लिए रवाना हो जाएंगे। हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भिलाई और रायपुर के चंदखुरी में भी सभा होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

23-24 अप्रैल को पीएम मोदी की होगी सभा : बता दें कि, अब छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण होना है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए चुनाव होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को सुबह जांजगीर-चांपा के सक्ती में चुनावी रैली करेंगे। 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा होगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular