जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांंजगीर चांपा जिले के सरागांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर अनियंत्रित कार बिजली खंभे से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी की इस दुर्घटना में कार में आग लग गई. कार सवार सभी चार लोगों को किसी तरह बचाया गया. जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी युवा कृष्णा साव, पिता लक्ष्मी साव, शिव कुमार साहू पिता तोताराम साहू और बिलासपुर निवासी नोहर साहू एक बच्चे के साथ दोपहर लगभग 3 बजे बाराद्वार की ओर से कार से रायपुर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, कृष्णा साव (22) निवासी रायपुर, शिवकुमार साहू (40) निवासी रायपुर, नोहर साहू (50) निवासी बिलासपुर व साथ में एक बच्चा कार में सवार होकर बाराद्वार की तरफ से रायपुर लौट रहे थे. दोपहर 3 बजे सारागांव नगर के एनएच 49 के बंधाई तालाब के पास पहुंचे थे. तभी कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई. कार में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, विद्युत पोल से टकराने से कार में आग लग गई और वह जल गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया.
कार पूरी तरह जल गई : सारागांव थाने में पदस्थ एएसआई दाऊलाल बरेठ गुजर रहे थे. उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी. पुलिस व डायल 112 की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाल कर बचाया गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया इस कार्रवाई से चारों की जान बच गई हालांकि कार जलकर राख हो गई. इस कार्रवाई में सारागांव पुलिस का सराहनीय योगदान रहा.