Monday, October 14, 2024

ACB RAID : रिश्वत लेते एएसआई को एसीबी ने दबोचा, एक सहयोगी को भी किया गिरफ्तार

Surajpur News : छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अंबिकापुर यूनिट की टीम ने सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एएसआई ने जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष के खिलाफ धारा बढ़ाने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी, बाद में सौदा 10 हजार में तय हुआ था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी थी। एसीबी अंबिकापुर की टीम ने बुधवार को एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साथ में एएसआई के सहयोगी को भी पकड़ा है

ads1

जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना अंतर्गत ग्राम सुरता निवासी ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद को लेकर कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। विवाद के बाद जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह के भाई के साथ पर ग्रामीणों ने टांगी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामला रामानुजनगर थाने में दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने सामान्य मारपीट व गाली गलौज की धाराएं लगाई थीं।

मामले में जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह ने सूरजपुर थाने में संपर्क किया तो थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह ने मामले में धारा 307 जोड़ने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसकी शिकातय शिवमंगल सिंह ने एसीबी अंबिकापुर से कर दी। एसीबी की टीम ने फोन पर बात कर रिश्वत मांगने की तस्दीक कराई। फोन में बातचीत के दौरान एएसआई माधव सिंह 10 हजार रुपये लेकर धाराएं बढ़ाने के लिए तैयार हो गए।

बुधवार दोपहर अंबिकापुर से एसीबी डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम रामानुजनगर पहुंची। शिवमंगल सिंह केमिकल लगे 10 हजार रुपये लेकर थाने में पहुंचे। एएसआई माधव सिंह ने सहयोगी मोहमुद्दीन के हाथों रिश्वत की रकम 10 हजार रुपये लिया था। जैसे ही उन्होंने एएसआई माधव सिंह को रिश्वत की रकम दी। एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा।

एएसआई माधव सिंह एवं सहयोगी मोहमुद्दीन को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 12 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सरगुजा एसीबी की टीम ने एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। छह दिनों पूर्व शुक्रवार को टीम ने सरगुजा के उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे एवं कार्यालय के रीडर, भृत्य एवं गार्ड को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। चारों को जेल भेज दिया गया है।

Most Popular