Saturday, February 22, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ACB Arrested Deo : डीईओ पटेल रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे थे, पर जेल यात्रा पहले हो गई!

Surajpur News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (ACB Arrested Deo) जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रामललित पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अशासकीय विद्यालयों की प्रतिपूर्ति राशि जारी करने के एवज में यह रिश्वत ली जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक रामरति पब्लिक स्कूल के संचालक उज्जवल प्रताप सिंह ने ACB अंबिकापुर कार्यालय में शिकायत की थी।

जिले के पांच अशासकीय विद्यालयों—छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव, लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला और रामरति पब्लिक स्कूल से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिपूर्ति राशि का 10% कमीशन मांगा जा रहा था।

शिकायत के सत्यापन के दौरान 1.82 लाख रुपये की रिश्वत की मांग का खुलासा हुआ। पहले एक लाख रुपये की पहली किश्त देने पर प्रतिपूर्ति की राशि जारी करने का वादा किया गया था। इसी दौरान ACB ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यालय परिसर में उन्हें रंगे हाथों (ACB Arrested Deo) पकड़ लिया।

तलाशी में मिले अतिरिक्त दो लाख रुपये (ACB Arrested Deo)

गिरफ्तारी के बाद ACB ने उनके कार्यालय और घर की तलाशी ली, जहां से दो लाख रुपये अतिरिक्त बरामद हुए। यह रकम अन्य स्कूल संचालकों से ली गई रिश्वत की थी। अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर जिले के अशासकीय विद्यालयों के संचालकों ने मिलकर ACB में शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि बिना रिश्वत के प्रतिपूर्ति राशि जारी नहीं की जा रही थी।

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे थे पटेल (ACB Arrested Deo)

रामललित पटेल पहले भी भ्रष्टाचार के मामलों में विवादों में रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के किताब घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था, जिसमें बच्चों की संख्या से अधिक किताबें मंगाकर उनकी अवैध बिक्री की जांच चल रही है। इसके अलावा, रिश्वतखोरी की कई शिकायतें उनके खिलाफ दर्ज थीं।

आय से अधिक संपत्ति की भी हो रही जांच (ACB Arrested Deo)

ACB ने पटेल के निवास स्थान की तलाशी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आय से अधिक संपत्ति के संकेत भी मिले हैं। फिलहाल, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC Act, 1988) की धारा 7 के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Most Popular