India Vs England 5th T20 LIVE Score Update : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवां और अंतिम टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। इंग्लैंड (IND vs ENG) ने साकिब महमूद की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड को मौका दिया है, जबकि भारत ने अर्शदीप सिंह की जगह अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है।
टीम इंडिया (IND vs ENG) ने चौथे टी-20 में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहला और दूसरा मुकाबला जीतकर बढ़त बनाई थी, जबकि इंग्लैंड ने तीसरे मैच में वापसी की थी।
हालांकि, चौथे मैच में भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टी-20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमें 6 फरवरी से वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी, जिसमें रोमांचक क्रिकेट की उम्मीद की जा रही है।
भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार (2 फरवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने बल्ले से हाहाकार मचा दिया. उन्होंने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. अभिषेक को सिक्सर किंग युवराज सिंह का शिष्य कहा जाता है. ऐसा धांसू शतक तो उनके गुरू युवी भी नहीं जमा पाए.
अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले 17 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इसके बाद उसे दूसरे सबसे तेज शतक में बदल दिया. अभिषेक ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. अपना शतक पूरा करने में अभिषेक ने 10 छक्के और 5 चौके जमाए थे.
उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 40 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी. हालांकि भारतीयों में रोहित शर्मा के नाम 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब भी अटूट है. ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. उन्होंने पिछले साल ही 17 जून 2024 को साइप्रस टीम के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक जमाया था.
इस मैच में भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 54 गेंदों पर कुल 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान 13 छक्के और 7 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 15 गेंदों पर 24 रन जमाए. अभिषेक और तिलक के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 115 रनों की साझेदारी हुई.
T20I में फुल मेम्बर्स टीमों के बीच सबसे तेज शतक
35 बॉल – डेविड मिलर Vs बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017
35 बॉल – रोहित शर्मा Vs श्रीलंका, इंदौर 2017
37 बॉल – अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
39 बॉल – जॉनसन चार्ल्स Vs साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
40 बॉल – संजू सैमसन Vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय
12 बॉल – युवराज सिंह Vs इंग्लैंड, डरबन 2007
17 बॉल – अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
18 बॉल – केएल राहुल Vs स्कॉलैंड, दुबई 2021
18 बॉल – सूर्यकुमार यादव Vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।