टी20 का ‘सूर्य’, वनडे में होता दिख रहा अस्त, टीम से हुआ बाहर तो जीवनभर रहेगा दर्द

खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव (के लिए पिछले 5 दिन शायद करियर के सबसे खराब दिन रहे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हुई, जो 22 मार्च तक चली. इसमें ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से जीत मिली, लेकिन सबसे बड़ी बात. सूर्या तीनों ही मैच में खाता तक नहीं खोल सके और वे पहली गेंद पर आउट हुए. इसके बाद उनके वनडे करियर पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सूर्या टी20 के नंबर-1 बैटर और उन्हें 360 डिग्री वाला बल्लेबाज कहा जाता है. अब देखना होगा कि क्या उन्हें अगली वनडे सीरीज में मौका मिलता है या नहीं. सूर्यकुमार यादव पहले दोनों वनडे में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार हुए. स्टार्क ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. वहीं अंतिम मुकाबले में वे बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण सूर्या को पूरी सीरीज में मौका मिला, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन ने कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ तक की चिंता बढ़ा दी है.

 

एक साल और 15 पारी से अर्धशक का इंतजार : सूर्यकुमार यादव के वनडे के रिकॉर्ड को देखें तो, वे एक साल और 15 पारियों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. उन्होंने वनडे में अंतिम अर्धशतक फरवरी 2022 में जड़ा था. इसके बाद 15 पारियों में 34 रन उनका टॉप स्कोर रहा है. इस दौरान वे 9 पारियों में दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके. वे ओवरऑल वनडे की 21 पारियों में 24 की औसत से 433 रन ही बना सके हैं. 2 अर्धशतक ठोका है. 64 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

 

आईपीएल से फॉर्म हासिल करने का मौका :  सूर्यकुमार यादव अब आईपीएल के नए सीजन में उतरेंगे. इसकी शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. टी20 और आईपीएल दोनों में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. ऐसे में वे टी20 लीग से फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. 28 मई तक मुकाबले खेले जाएंगे. भारत को अगली वनडे सीरीज अगस्त में वेस्टइंडीज से खेलनी है. उसके बाद वनडे एशिया कप भी होना है. कुल मिलाकर अब सूर्या का वनडे भविष्य सेलेक्टर्स के हाथों में हैं.