Friday, November 22, 2024

4 टीमें, 9 घंटे की मशक्कत… फिर भी नहीं बच सकी बोरवेल में गिरे मासूम की जान

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के अहमदनगर में पांच साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन मेंरेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. लेकिन, नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी बच्चे की जान को बचाया नहीं जा सका. जानकारी के मुताबिक, बच्चा बोरवेल में 15 फीट दूर गहराई पर फंसा था. घटना कोपार्डी गांव की है. बच्चे के पिता किसान हैं. वह गन्ना की खेती करते हैं. आपदा विभाग के अधिकारियों ने बताया बोरवेल में बच्चा सोमवार शाम को करीब चार बजे गिरा था. फिर किसी ने फोन कर घटना के बारे में सूचना दी. 4 एनडीआरएफ की टीमें बच्चे के बचाव में जुटी हुई थीं. अधिकारी ऊपर से बच्चे से बात करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, बच्चा कोई जवाब नहीं दे रहा था. जानकारी के मुताबिक, बोरवेल के लिए गड्ढा खोदा गया था. लेकिन, उसे ढका नहीं गया था. बच्चा शाम को खेल रहा था, इसी बीच, वह फिसलकर गड्ढे में जा गिरा. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की मदद के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम पहले से तैयार थी. जैसे ही बच्चे को बोरवेल से निकाला गया, उसके स्वास्थ्य की जांच की गई. लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी. जेसीबी मशीन की सहायता से बोरवेल के आसपास की मिट्टी को हटाया गया.वहीं, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में सन्नाटा पसर गया है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि 5 साल का मासूम अब इस दुनिया में नहीं रहा.

ads1

 

 

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular