Iron Bridge Chori Korba : ‘गजबे’ हो गया यहां तो….छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुल चुरा ले गए चोर

Korba Bridge Theft Case : ऊर्जाधानी शहर के रूप में कोरबा (Iron Bridge Chori Korba) जिले की पहचान है. कोयला और बिजली उत्पादन में रिकार्ड बनाने के साथ साथ कोयले का घोटाला, अवैध डीजल और कबाड़ चोरी के लिए ये शहर कुख्यात है. पुलिस का दावा है कि पिछले कुछ समय से यहां सभी तरह के अपराध बंद हैं.

लेकिन इसी बीच शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शहर के बीचों बीच स्थित वार्ड नंबर 17 ढोढ़ीपारा में रशियन हॉस्टल के समीप नहर के ऊपर से पुल (Iron Bridge Chori Korba) की चोरी हो गई है. यह लोहे का पुल सिंचाई विभाग ने दशकों पहले नहर के ऊपर बनाया था, जो सामान्य लोगों के आवागमन के काम आता था. बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए इस लोहे के पुल को रातों-रात गायब कर दिया है, जिससे लोग परेशान हैं. स्थानीय पार्षद ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस ने पुल की तलाश शुरू कर दी है.

THIEVES STOLE BRIDGE

60 फीट लंबा 10 टन वजनी पुल की चोरी

जिस लोहे के पुल (Iron Bridge Chori Korba) की चोरी की गई है, उसकी लंबाई लगभग 60 फीट है और वजन 10 से 15 टन के बीच है. जिसकी कीमत अवैध मार्केट में भी लाखों में आंकी जा रही है. सिर्फ इस पुल को ही नहीं बल्कि रशियन हॉस्टल के समीप ढेंगुरनाला के ऊपर से नगर पालिका निगम द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए एक पाइप लाइन बिछाई है. जिसकी मोटाई काफी अधिक है. इस पाइपलाइन के जरिए ही शहर में पानी की सप्लाई की जाती है.

नाले के एक छोर से दूसरे छोर तक पाइपलाइन को बिछाने के लिए लोहे (Gas Cutter Bridge Theft) का पुल खड़ा किया गया है. एंगल लगाकर इसे सुरक्षा दी गई है. इस पुल से भी लोहे के एंगल की चोरी की गई है. 10 से 15 फीट की दूरी तक लोहे के एंगल काटकर चोर कर ले गए हैं. चोरों की इस हिमाकत पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, तो पुलिस के प्रति नाराजगी भी.

Iron Bridge Chori Korba गैस कटर के जरिए काटा गया लोहा

रातों-रात पूरा का पूरा पुल (Iron Bridge Chori Korba) चोरी होने से लोग हैरान हैं. पुल काटने के लिए चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया है. लोहे को काटे जाने के तरीके से इसकी पुष्टि हो रही है. पुल को काटने के बाद इसे कई टुकड़ों में बांटकर गायब किया गया है. पाइपलाइन बिछाने के लिए बनाया गया पुल हो या फिर सामान्य लोगों के आवागमन के लिए चोरी किया गया पुल, दोनों को गायब करने के मामले में पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग रहा है. पुलिस की मुस्तैदी और रात्रि गश्त भी सवालों के घेरे में है.

पार्षद ने कहा जीवन में पहली बार देखी ऐसी चोरी

स्थानीय पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने पुल (Iron Bridge Chori Korba) के चोरी हो जाने की शिकायत पुलिस में की है. श्रीवास का कहना है, जीवन में पहली बार इस तरह की चोरी कोरबा में देखी है. पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. पुलिस भी हैरान है, मोहल्ले के लोगों के लिए आवागमन के लिए पुल को बनाया गया था. जिससे लोग आना-जाना करते थे. अब लोगों को घूमकर दूसरी तरफ से जाना पड़ रहा है. हमने वार्ड के लोगों के साथ मीटिंग की और यह तय किया कि एसपी से शिकायत करेंगे. पुलिस से इसकी शिकायत कर दी गई है. जांच के आदेश दिए गए हैं.

THIEVES STOLE BRIDGE

स्थानीय पार्षद कहते हैं कि मामला कलेक्टर के भी संज्ञान में है. अब देखते हैं किस तरह से इस मामले में कार्रवाई होती है. इधर पुलिस कह रही है कि अवैध कोयला, डीजल की चोरी (Iron Bridge Chori Korba) और कबाड़ की चोरी पर लगाम लगा दिया गया है. यदि चोरी नहीं हो रही है, तो इस पुल को किसने चुराया. कबाड़ आखिर कौन खरीद रहा है. चोर इस तरह की हिमाकत करते हुए चोर चोरी कर रहे हैं. इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया

कोरबा शहर के सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी का कहना है कि पार्षद के माध्यम से पुल के चोरी हो जाने की शिकायत मिली है. यह एक काफी पुराना छोटा सा एक ब्रिज था, जिसे चोरी (Iron Bridge Chori Korba) किया गया है. शिकायत पर हमने बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध कायम कर दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.