Maoist Surrender Policy : रायपुर रेंज में संचालित नक्सल विरोधी अभियान (Naxal Surrender Gariaband) के तहत सुरक्षा बलों को एक के बाद एक बड़ी सफलताएँ हाथ लगी हैं। गरियाबंद जिले में 09 माओवादियों द्वारा हथियारों सहित आत्मसमर्पण के बाद धमतरी और गरियाबंद जिलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के हथियार डम्प बरामद किए गए हैं। इन कार्रवाइयों से नक्सलियों की सशस्त्र क्षमता को गंभीर झटका लगा है और क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिली है।
रेंज पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग, खुफिया सूचना संकलन और त्वरित कार्रवाई के माध्यम से माओवादी (Naxal Surrender Gariaband) गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 19 जनवरी 2026 को जिला गरियाबंद में 09 माओवादियों ने हथियारों सहित आत्मसमर्पण किया। यह घटना शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का एक महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणाम मानी जा रही है।
आत्मसमर्पित माओवादियों (Naxal Surrender Gariaband) से प्राप्त सूचना और निशानदेही के आधार पर 20 जनवरी 2026 को जिला पुलिस बल की E-30 टीम को तत्काल रवाना किया गया। E-30 एवं बीडीएस की संयुक्त टीम ने थाना शोभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। यह इलाका जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। सर्चिंग के दौरान टेकरी के ऊपर चट्टान के किनारे छुपाकर रखे गए नक्सलियों के हथियार डम्प से 01 नग AK-47 तथा 01 नग 12 बोर हथियार बरामद किए गए।
इसी क्रम में जिला धमतरी में भी बड़ी सफलता मिली। जनवरी 2026 में आत्मसमर्पण करने वाली 05 लाख रुपये की इनामी पूर्व महिला नक्सली की सूचना के आधार पर डीआरजी धमतरी द्वारा विशेष सर्च अभियान संचालित किया गया। दौड़पंडरीपानी जंगल क्षेत्र में माओवादियों द्वारा गड्ढा खोदकर और पत्तियों व प्राकृतिक सामग्री से ढककर छुपाए गए हथियार डम्प का खुलासा हुआ।
(Naxal Surrender Gariaband) ये हथियार बरामद
धमतरी से 01 एसएलआर 7.62 मिमी ऑटोमेटिक राइफल, 02 खाली मैगजीन, 01 नग 12 बोर बंदूक तथा 01 नग भरमार बंदूक बरामद की गई। इन कार्रवाइयों से माओवादियों की लॉजिस्टिक और सशस्त्र ताकत को प्रभावी क्षति पहुंची है।
रायपुर रेंज पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे माओवादी हिंसा से दूर रहकर शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लें और शांति, विकास एवं मुख्यधारा से जुड़ें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नक्सल उन्मूलन के लिए इस प्रकार की अभियानात्मक कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
