Border 2 Advance Booking : ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू, सुपरहिट फिल्मों से आगे निकलती दिख रही वॉर ड्रामा

Border 2 Release : सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2 Advance Booking) बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से कदम बढ़ाती नजर आ रही है। इस वॉर ड्रामा फिल्म की एडवांस बुकिंग (Advance Booking) भारत में सोमवार से जबकि विदेशों में रविवार शाम से शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों के अनुसार फिल्म ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रति घंटे 2000 से अधिक टिकटों (Ticket Sales) की बिक्री दर्ज की जा रही है, जो इसे हाल ही में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों से आगे ले जाती दिख रही है।

‘बॉर्डर 2’ (Border 2 Movie) की एडवांस बुकिंग रविवार को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और कनाडा के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में शुरू हुई थी। इसके बाद आधी रात से भारतीय सिनेमाघरों में भी Border 2 Advance Booking की सुविधा खोल दी गई। फिल्म ट्रेड वेबसाइट पिंकविला के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग हाल ही में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों धुरंधर (Dhurandhar Film) और वॉर 2 (War 2 Movie) की तुलना में कहीं ज्यादा तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है।

व्यापार सूत्रों का कहना है कि अमेरिका और जर्मनी में भी Border 2 Advance Booking को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि कनाडा में देश की सबसे बड़ी सिनेमा चेन सिनेप्लेक्स (Cineplex Canada) ने अभी फिल्म की बुकिंग शुरू नहीं की है, इसलिए वहां की वास्तविक स्थिति बुकिंग खुलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में दुनिया के अन्य देशों में भी ‘बॉर्डर 2’ (Border 2 Release) के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

भारत में एडवांस बुकिंग (Border 2 Advance Booking) शुरू हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद Border 2 Advance Booking में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। सोमवार दोपहर तक प्रमुख टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो (BookMyShow) पर फिल्म के करीब 2000 टिकट प्रति घंटे बिकते देखे गए। फिल्म की रिलीज में अभी चार दिन का समय बाकी है और जैसे-जैसे देशभर में और सिनेमाघर बुकिंग के लिए खुलेंगे, टिकट बिक्री में और उछाल आने की संभावना है। शुरुआती आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि ‘बॉर्डर 2’ भारत के साथ-साथ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूत ओपनिंग के लिए तैयार है।

जेपी दत्ता की 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border 1997 Film) की अगली कड़ी ‘बॉर्डर 2’ (Border 2 Film) वर्ष 2026 में रिलीज होने वाली एक भव्य वॉर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी।