रानी मुखर्जी कुछ ही दिनों बाद अपनी सक्सेसफुल फ्रैंचाइजी ‘मर्दानी 3’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है और इसके रनटाइम को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जब भी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आती हैं, अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. उनकी पिछली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिला था. इसी फिल्म के चलते रानी को अपने करियर का पहला एक्टिंग नेशनल अवॉर्ड भी हासिल हुआ.
तीसरी बार ‘मर्दानी’ बनकर लौट रहीं रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइजी में इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का रोल उनके सबसे आइकॉनिक किरदारों में गिना जाता है. यह फिल्म सीरीज बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों ने रानी को इस अवतार में खूब पसंद किया. अब रानी एक बार फिर ‘मर्दानी 3’ के जरिए अपने इसी दमदार किरदार के साथ वापसी कर रही हैं.
कुछ समय पहले ‘मर्दानी 3’ का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों को चौंका दिया. ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा बनी हुई है. रिलीज डेट नजदीक आते ही अब सेंसर बोर्ड से जुड़े अपडेट भी सामने आ गए हैं.
‘मर्दानी 3’ को मिला कौन सा सर्टिफिकेट? क्या है रनटाइम?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है. साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हुआ है. रानी मुखर्जी की यह फिल्म करीब 2 घंटे 10 मिनट लंबी होगी. खास बात यह है कि यह मर्दानी फ्रैंचाइजी की अब तक की सबसे लंबी फिल्म साबित होने वाली है. साल 2014 में रिलीज हुई पहली ‘मर्दानी’ का रनटाइम लगभग 1 घंटा 53 मिनट था, जबकि साल 2019 में आई ‘मर्दानी 2’ सिर्फ 1 घंटा 43 मिनट की थी.
फिल्म में दिखाए गए कंटेंट को देखते हुए पहले माना जा रहा था कि इसे A सर्टिफिकेट मिल सकता है, क्योंकि पहले पार्ट को भी यही सर्टिफिकेट दिया गया था. लेकिन अब 16 साल से ज्यादा उम्र के दर्शक इस फिल्म को थिएटर में देख सकेंगे. इस बार ‘मर्दानी 3’ की कहानी ह्यूमन ट्रैफेकिंग से भी एक कदम आगे जाती नजर आएगी. रानी मुखर्जी के किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के सामने खूंखार ‘अम्मा’ की चुनौती होगी, जिसने ट्रेलर से ही माहौल बना दिया है. ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
