ICC ODI Batting Ranking : खतरे में कोहली की नंबर-1 पोजिशन, केवल एक रेटिंग पॉइंट पीछे है ये खिलाड़ी

Virat ODI Ranking :  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे से लेकर अभी तक उन्होंने 6 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने करीब 500 रन बनाए हैं। यही वजह है कि उन्होंने एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Batting Ranking) में टॉप पोजिशन पा ली है। विराट के फैंस उनकी इस कामयाबी से बेहद खुश हैं, लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर टिकती नजर नहीं आ रही है। कारण है न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल , जो कि उनसे केवल एक अंक पीछे चल रहे हैं। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला तीसरा मैच यह तय करेगा कि रैंकिंग में नंबर वन विराट रहेंगे या फिर मिचेल?

दूसरे वनडे में रहे फ्लॉप

विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है। बीते 6 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने शानदार 93 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत ही वह आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Batting Ranking) में नंबर-1 बने थे। कोहली के लिए नंबर वन ओडीआई बैटर बनना बेहद खास है क्योंकि वह लंबे समय के बाद इस पोजिशन पर आए हैं।

हालांकि दूसरे मुकाबले में विराट का बल्ला खामोश रहा। वह केवल 23 रन ही बना सके। इस कम स्कोर का सीधा असर उनकी रैंकिंग (ICC ODI Batting Ranking) पर पड़ा है। उनकी नंबर-1 की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है।

(ICC ODI Batting Ranking) केवल 1 पॉइंट पीछे हैं मिचेल

न्यूजीलैंड के डिरेल मिचेल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 84 जबकि दूसरे में 131 रन की शानदार पारी खेली थी। इन्हीं दो पारियों की बदौलत अब वह नंबर वन विराट कोहली से महज एक पॉइंट पीछे हैं। वनडे बैटर्स की रैंकिंग (ICC ODI Batting Ranking) में कोहली के पास 785 रेटिंग पॉइंट हैं, जबकि मिचेल के खाते में 784 अंक हैं। यानी केवल एक अंक का फासला है। अब तीसरा वनडे तय करेगा कि नंबर वन की पोजिशन की कौन हासिल करेगा।

बता दें कि वनडे क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से विराट कोहली 11वीं बार नंबर वन वनडे बैटर बने हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके अलावा कोई भी भारतीय वनडे बैटर 800 दिनों तक लगातार नंबर वन पोजिशन पर काबिज नहीं रह सका था।