Raigarh News : जिंदल स्टील लिमिटेड के समीपस्थ ग्राम सरायपाली में जिंदल फाउंडेशन की ओर से तालाब गहरीकरण (Jindal Foundation Pond Deepening Saraypali) कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य वर्षा जल का अधिकतम संचयन कर भू-जल स्तर में सुधार लाना और ग्रामीणों को सालभर पर्याप्त जल उपलब्ध कराना है।
लंबे समय से उथला हो चुके तालाब के कारण गर्मी के मौसम में गांव में जल संकट की स्थिति बन जाती थी, जिसे देखते हुए ग्रामवासियों के आग्रह पर जिंदल फाउंडेशन ने इस बहुप्रतीक्षित कार्य को अपने सामाजिक (Jindal Foundation Pond Deepening Saraypali) दायित्व के तहत प्रारंभ किया है।
इसे भी पढ़ें : Cheap Room Heater Under 1000 : ठंड होगी छूमंतर! 1 हजार रुपये से भी सस्ते हैं रूम हीटर, घर बैठे मिलेगी डिलिवरी
ग्राम सरायपाली के चौहान मोहल्ले में स्थित इस तालाब के गहरीकरण (Jindal Foundation Pond Deepening Saraypali) से न केवल पेयजल बल्कि दैनिक घरेलू उपयोग के लिए भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। साथ ही, भविष्य में सूखे और जल संकट जैसी स्थितियों से निपटने में गांव को स्थायी राहत मिलेगी। यह कार्य क्षेत्र में जल संरक्षण और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इसके साथ ही जिंदल फाउंडेशन ने गांव में शवदाह के दौरान होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम निर्माण की योजना भी तैयार (Jindal Foundation Pond Deepening Saraypali) की है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए मुक्तिधाम तक सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु पहुँच मार्ग निर्माण का प्रस्ताव भी फाउंडेशन द्वारा किया गया है, जिससे ग्रामीणों को हर मौसम में सुविधा मिल सके।
इसे भी पढ़ें : BEE Star Rating New Rules 2026 : महंगे होंगे AC, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान
तालाब गहरीकरण (Jindal Foundation Pond Deepening Saraypali) कार्य का शुभारंभ जिंदल स्टील लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव चौहान, वार्ड पार्षद विष्णु चरण पटेल एवं पूर्व पार्षद निर्मला पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संजीव चौहान ने कहा कि जिंदल स्टील लिमिटेड सदैव आसपास के गांवों की समस्याओं को प्राथमिकता से समझते हुए उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
उन्होंने बताया कि जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी जल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रही है। तालाब गहरीकरण से जल स्तर में सुधार होगा और आने वाले वर्षों में जल संकट की आशंका काफी हद तक कम होगी।
वार्ड पार्षद विष्णु चरण पटेल ने जिंदल फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से गांव की बुनियादी सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन पहले से अधिक सहज और सुविधाजनक बन रहा है। वहीं पूर्व पार्षद निर्मला पटेल ने इस पहल को गांव के हित में अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की।
इसे भी पढ़ें : Healthcare Skill Development : स्वास्थ्य क्षेत्र में कौशल विकास को नई दिशा, सरकार–सत्य साईं ट्रस्ट के बीच एमओयू
कार्यक्रम के दौरान जिंदल स्टील लिमिटेड (Jindal Foundation Pond Deepening Saraypali) की ओर से सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग प्रमुख डीपी कुशवाहा, सिविल विभाग प्रमुख अमित जैन, जनसंपर्क विभाग के नीरज शर्मा, सीएसआर विभाग प्रमुख अपूर्व चौधरी तथा जिंदल पैंथर सीमेंट प्रोजेक्ट हेड दीपक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इसके अलावा अश्वनी चौहान, सेतराम चौहान, फागु चौहान, शेषराज, संतोष, चंदन, शिव, विजय चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं।
ग्रामीणों ने जिंदल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे इस विकास कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि तालाब गहरीकरण (Jindal Foundation Pond Deepening Saraypali), मुक्तिधाम और पहुँच मार्ग जैसी योजनाएं गांव के लिए दीर्घकालिक रूप से लाभकारी सिद्ध होंगी और सरायपाली के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।
