Chhattisgarh New Medical Colleges : छत्तीसगढ़ में 1,390 करोड़ की मंजूरी, चार नए मेडिकल कॉलेज और दो बड़े अस्पतालों का होगा निर्माण

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम (Chhattisgarh New Medical Colleges) उठाया है। राज्य में चार नए शासकीय मेडिकल कॉलेजों और दो अस्पताल भवनों के निर्माण कार्य के लिए कुल 1,390 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। इस निर्णय से प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Irrigation Projects : खेती बनेगी और आसान! सरकार ने दी 7.36 करोड़ की सिंचाई योजनाओं को हरी झंडी

चार नए मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) की नवा रायपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित 51वीं संचालक मंडल बैठक में चार मेडिकल कॉलेजों की निविदा दरों को स्वीकृति दी गई। इनमें मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज (Chhattisgarh New Medical Colleges) के लिए ₹323.03 करोड़, कबीरधाम मेडिकल कॉलेज के लिए ₹318.27 करोड़, जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज के लिए ₹318.27 करोड़, और गीदम मेडिकल कॉलेज के लिए ₹326.53 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में 220 बिस्तर वाले अस्पताल भवन के लिए ₹28.48 करोड़ और बिलासपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल भवन के निर्माण हेतु ₹79.52 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

(Chhattisgarh New Medical Colleges) को लेकर सरकार का कहना है कि सभी परियोजनाएँ जल्द ही धरातल पर उतरेंगी और निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :  Madhya Pradesh Tomato Production : लाल सोना बना मध्य प्रदेश, देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य, किसानों ने रचा नया इतिहास

आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सशक्त होगा प्रदेश

निविदा दरों की मंजूरी के बाद इन छह परियोजनाओं का निर्माण कार्य अब शीघ्र शुरू होगा। इसके पूर्ण होने पर प्रदेश की जनता को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे इलाज के लिए रायपुर या अन्य महानगरों पर निर्भरता में कमी आएगी।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chhattisgarh New Medical Colleges) के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और समावेशी बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता में वृद्धि होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाई जा सकेंगी।

इसे भी पढ़ें :  Weather Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार

सीजीएमएससी बोर्ड बैठक में लिए गए अहम निर्णय

सीजीएमएससी की 51वीं बैठक में अध्यक्ष दीपक म्हस्के, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, प्रबंध संचालक रितेश अग्रवाल, और वित्त एवं जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में परियोजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयसीमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया गया। निर्णय लिया गया कि निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएंगे और प्रत्येक चरण की मॉनिटरिंग की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :  Citroen Aircross X : 5-स्टार सेफ्टी… धांसू फीचर्स! 8.29 लाख में क्रेटा और विटारा को टक्कर देने आई नई SUV

Chhattisgarh New Medical Colleges चिकित्सा शिक्षा और रोजगार के नए अवसर

इन मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के शुरू होने से राज्य के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ होंगी, जिससे (Chhattisgarh New Medical Colleges) राज्य की समग्र स्वास्थ्य नीति को मजबूत आधार प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ऐसा स्वास्थ्य ढांचा तैयार करना है, जहां हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और “स्वस्थ छत्तीसगढ़” के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है।