Chhattisgarh Irrigation Projects : खेती बनेगी और आसान! सरकार ने दी 7.36 करोड़ की सिंचाई योजनाओं को हरी झंडी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। जल संसाधन विभाग द्वारा राज्य में दो प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं (Chhattisgarh Irrigation Projects) के निर्माण और सुधार कार्यों के लिए 7 करोड़ 36 लाख 77 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में बनझोरका एनीकट का निर्माण

जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विकासखंड गौरेला में अरपा नदी पर बनझोरका एनीकट निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ 77 लाख 65 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह परियोजना निस्तारी एवं भू-जल संवर्धन (Chhattisgarh Irrigation Projects) के साथ-साथ क्षेत्रीय किसानों को सीधा लाभ देगी। इस योजना से 40 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ और 30 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों के लिए कुल 70 हेक्टेयर में किसानों द्वारा स्वयं के साधन से सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़ें :  Weather Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुटका नहर का लाईनिंग कार्य

इसी तरह, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड सारंगढ़ में पुटका नहर की लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 59 लाख 22 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। योजना के पूर्ण होने पर प्रस्तावित 955 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र में वर्तमान में हो रही 308 हेक्टेयर की कमी की पूर्ति होगी। इससे किसानों को खरीफ और रबी दोनों मौसमों में पर्याप्त सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

परियोजनाओं से मिलेगा जल संरक्षण और उत्पादन लाभ

इन दोनों परियोजनाओं (Chhattisgarh Irrigation Projects) के पूरा होने से न केवल सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि जल संरक्षण और भू-जल पुनर्भरण को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान तक सिंचाई की सुविधा पहुंचे और कृषि उत्पादन में स्थायी वृद्धि हो। मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को इन परियोजनाओं (Chhattisgarh Irrigation Projects) के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है निर्देश दिया गया है कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और तय समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

इसे भी पढ़ें : Madhya Pradesh Tomato Production : लाल सोना बना मध्य प्रदेश, देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य, किसानों ने रचा नया इतिहास

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में सिंचाई विकास

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि सिंचाई ढांचे का सुदृढ़ीकरण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्राथमिकता में है। हाल के महीनों में जल संसाधन विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में नहरों के आधुनिकीकरण और एनीकट निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं (Chhattisgarh Irrigation Projects) को मंजूरी दी है। इन योजनाओं से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।