Agriculture Tips : खेत की मेड़ पर लगा दें ये पौधा, 5 से 6 साल में होगा तैयार, बन जाएंगे लखपति!

Agriculture Tips : अगर आपको लगता है कि लाखों रुपये कमाने के लिए शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड ही एकमात्र रास्ता है, तो ज़रा ठहरिए। बंजर पड़ी जमीन में इस विदेशी पौधे की खेती (Agriculture Tips) करके आप ऐसा रिटर्न पा सकते हैं कि फाइनेंशियल प्लानर भी हैरान रह जाएंगे।

Agriculture Tips
Agriculture Tips

अगर आपके पास खाली पड़ी जमीन है और आप कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा चाहते हैं, तो विदेशी पौधा यूकेलिप्टस (Agriculture Tips) आपके लिए सोने की खान साबित हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यूकेलिप्टस एक बार लगाने पर कई साल तक मुनाफा देता है।

इसे भी पढ़ें : Weather Alert : अक्टूबर के पहले हफ्ते में छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

इसकी लकड़ी और पत्तियों से निकले तेल की बाजार में भारी मांग है, जिससे यह किसानों के लिए बेहद मुनाफे वाली खेती है। किसान इसकी खेती (Agriculture Tips) करके अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं।

Agriculture Tips
Agriculture Tips

किसान अपनी फसल के साथ यूकेलिप्टस के पौधे को भी तैयार करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यूकेलिप्टस की लकड़ी का प्रयोग इमारती लकड़ी, फर्नीचर बनाने एवं अन्य घरेलू सामान बनाने के साथ औद्योगिक इकाइयों के द्वारा भी किया जाता है।

यूकेलिप्टस की लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर, पेपर और प्लाईवुड उद्योग (Agriculture Tips) में होता है, जबकि पत्तियों से निकला तेल दवाइयों और कॉस्मेटिक उत्पादों में इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि इसकी मांग सालभर बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें : Tomato Farming Success : 50 हजार के ऋण से शुरू की टमाटर की खेती, आज कमा रहीं लाखों रुपये

यूकेलिप्टस का पौधा ऑस्ट्रेलियाई मूल का पौधा है, जो कम समय में तेजी से ग्रोथ करता है। इस पौधे को अन्य फसलों के साथ आसानी से तैयार किया जा सकता है, जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है।

Agriculture Tips
Agriculture Tips

यूकेलिप्टस के पौधे को अलग-अलग क्षेत्रों में गम, सफेदा और नीलगिरि के नाम से भी जाना जाता है। यूकेलिप्टस लकड़ी का इस्तेमाल इमारती लकड़ी के तौर पर, ईंधन, पेटियां, हार्ड बोर्ड, लुगदी, फर्नीचर, पार्टिकल बोर्ड के रूप में किया जाता है। इसे किसान अपनी खाली पड़ी जमीन या खेत के किनारे मेड़ पर लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यूकेलिप्टस के पौधे को लगाने के लिए एक मीटर चौड़ा, 1 मीटर लंबा और 1 मीटर गहरा गड्ढा खोदकर उसकी मिट्टी बाहर निकालें। एक-तिहाई मिट्टी, एक-तिहाई गोबर की सड़ी हुई खाद और समान मात्रा में बालू मिलाकर उसमें फंगीसाइड मिलाते हुए गड्ढे को भर दें। साथ ही गड्ढे में मिट्टी भरते समय 1 किलोग्राम NPK खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। और खड्डे से गड्ढे के बीच की दूरी 2 मीटर रखें।

Agriculture Tips
Agriculture Tips

इसे भी पढ़ें :  Paddy Procurement Verification : किसानों के लिए बड़ी खबर, अब धान खरीदी पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया से होगी

100 यूकेलिप्टस पौधों की रोपाई (Agriculture Tips) पर लगभग 5–6 हजार का खर्च आता है। 5–6 साल में एक पेड़ से औसतन 40–50 किलो लकड़ी मिलती है। ऐसे में 100 पेड़ों से करीब 4–5 टन लकड़ी तैयार होती है, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 40–50 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से किसान 2 लाख से 2.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।