Online Betting Case : क्रिकेटर से लेकर फिल्मी सितारे ईडी के रडार पर, युवराज से शुरू हुई कड़ी जांच

Yuvraj Singh : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह मंगलवार को वनएक्सबेट नामक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए। उनकी उपस्थिति और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया इस (Online Betting Case) जांच का एक अहम पड़ाव मानी जा रही है।

युवराज सिंह दोपहर लगभग 12 बजे अपनी कानूनी टीम के साथ ईडी (Online Betting Case) के मध्य दिल्ली कार्यालय पहुँचे। जांच अधिकारियों ने उनसे प्रसंगवार और विस्तृत सवाल किए तथा प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत उनका लिखित बयान दर्ज किया गया। इस पूछताछ में प्रचार-संबंधी लेनदेन और धन के प्रवाह के स्रोत पर खास तौर पर केंद्रित प्रश्न पूछे गए।

सूत्रों ने बताया कि युवराज के बयान से एजेंसी को एप के प्रचार नेटवर्क और भुगतान (Online Betting Case) चेन पर नए सुराग मिलने की उम्मीद है। इसी कड़ी में ईडी हाल के हफ्तों में पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा से भी विस्तार से पूछताछ कर चुकी है। अभिनेता और अन्य पब्लिक फिगर्स से भी एजेंसी के समक्ष पूछताछ का सिलसिला जारी रहा है।

इंटरनेट मीडिया इंफ्लूएंसर अन्वेषी जैन को भी उसी दिन ईडी (Online Betting Case) ने तलब कर जांच में शामिल किया। सूत्रों के मुताबिक अगली तिथियों में और भी खिलाड़ियों, अभिनेताओं और सोशल-मीडिया प्रभावशाली हस्तियों से पूछताछ की योजना है। एजेंसी संभवत: उन व्यक्तियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर सकती है जिनके खिलाफ आपराधिक आय के प्रयोग के ठोस संकेत मिलते हैं।

अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि सबूत पुष्ट होने पर अदालत में आरोप-पत्र दायर किए जाएंगे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई तदनुसार की जाएगी। जांच फिलहाल वित्तीय लेन-देन, प्रचार शुल्क और संबंधित खाते चालान की पड़ताल पर केंद्रित है। ईडी ने किसी भी संदिग्ध को रक्षक व अदालती प्रक्रिया के हिस्से के रूप में नोटिस जारी करने से भी इनकार नहीं किया है।