Mahindra Latest Price List Post GST : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में बदलाव की घोषणा के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने गाड़ियों के दाम घटाने शुरू कर दिए हैं। अब देश की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हालिया जीएसटी सुधारों का फायदा ग्राहकों तक पहुँचाने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी एंट्री-लेवल SUV XUV 3XO से लेकर थार और बोलेरो (Mahindra GST Price Cut) जैसी कारों की नई प्राइस लिस्ट जारी की है।
Mahindra का बड़ा ऐलान
महिंद्रा (Mahindra GST Price Cut) ने आज अपनी ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) SUV लाइनअप के नए एक्स-शोरूम प्राइस घोषित किए हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में लागू हुए GST दरों में कमी का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाएगा। साथ ही महिंद्रा ने स्पेशल ऑफ़र के तौर पर 1.29 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट की भी घोषणा की है। इस तरह खरीदारों को महिंद्रा की कार खरीद पर कुल 2.56 लाख रुपये तक की बचत मिल सकती है।
किस मॉडल पर कितनी बचत
Mahindra XUV 3XO : महिंद्रा (Mahindra GST Price Cut) की सबसे किफायती SUV XUV 3XO की कीमत में 1.56 लाख रुपये तक की कमी की गई है। इसके बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। कंपनी इस मॉडल पर 90,000 रुपये का एक्स्ट्रा फेस्टिव ऑफ़र भी दे रही है। इस तरह ग्राहक कुल 2.46 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Mahindra Thar : थार थ्री-डोर वर्जन की कीमत में 1.35 लाख रुपये की कटौती की गई है। अब यह मशहूर SUV 10.32 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी इस पर 20,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ़र भी दे रही है, जिससे कुल बचत 1.55 लाख रुपये तक पहुँच जाती है।
Mahindra Scorpio : स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन (Mahindra GST Price Cut) के दाम क्रमशः 1.01 लाख और 1.45 लाख रुपये घटाए गए हैं। इसके बाद स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती कीमत 12.98 लाख रुपये और स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये हो गई है। इन पर क्रमशः 95,000 और 71,000 रुपये का अतिरिक्त बेनिफिट भी मिल रहा है। यानी ग्राहक स्कॉर्पियो क्लासिक पर 1.96 लाख रुपये और स्कॉर्पियो-एन पर 2.15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।
Mahindra Bolero/Neo : बोलेरो रेंज पर भी तगड़ी कटौती की गई है। बोलेरो और बोलेरो नियो (Mahindra GST Price Cut) दोनों पर 1.27 लाख रुपये तक की कमी की गई है। अब बोलेरो की शुरुआती कीमत 8.79 लाख रुपये हो गई है। साथ ही कंपनी इस पर 1.29 लाख रुपये तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दे रही है। यानी बोलेरो खरीदने पर ग्राहकों को कुल 2.56 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है।
Mahindra Thar Roxx : थार रॉक्स फाइव-डोर की कीमत में 1.33 लाख रुपये की कटौती की गई है। इसकी शुरुआती कीमत अब 12.25 लाख रुपये हो गई है। इस पर भी 20,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ़र दिया जा रहा है। कुल मिलाकर ग्राहक 1.53 लाख रुपये तक की बचत कर पाएंगे।
Mahindra XUV 700 : महिंद्रा की फ्लैगशिप SUV XUV 700 की कीमत में 1.43 लाख रुपये तक की कमी की गई है। अब इसकी शुरुआती कीमत 13.19 लाख रुपये हो गई है। इस पर भी 81,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल रहा है। यानी ग्राहक XUV 700 की खरीद पर 2.24 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।
ग्राहकों के लिए फायदा और कंपनी की रणनीति
महिंद्रा (Mahindra GST Price Cut) का कहना है कि यह प्राइस कट न केवल SUVs को और अधिक आकर्षक बनाएगा बल्कि मार्केट में महिंद्रा की पकड़ भी और मजबूत करेगा। ऑटो सेक्टर के जानकारों के अनुसार, इस कदम से खासकर थार, स्कॉर्पियो-एन और XUV 700 जैसी लोकप्रिय SUVs की मांग में तेजी आने की उम्मीद है।
