Jolly LLB 3 Advance Booking : रिलीज से पहले ही टिकटों की बारिश, अक्षय कुमार की वापसी पर दर्शकों का जबरदस्त भरोसा

Jolly LLB 3 : बॉलीवुड में एक बार फिर बड़ा धमाका (Jolly LLB 3 Advance Booking) होने जा रहा है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही है। एडवांस बुकिंग (Advance Booking Records) शुरू होते ही दर्शकों का उत्साह देखने लायक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अब तक करीब 4 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर ली है। देशभर में 76,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और 7,964 शो बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

रिलीज से पहले जबरदस्त रिस्पॉन्स

फिल्म जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। 15 सितंबर की रात से शुरू हुई बुकिंग (Jolly LLB 3 Advance Booking) में पहले ही दिन टिकटों की बिक्री ने फिल्म को चर्चा के केंद्र में ला दिया। शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि दर्शकों का झुकाव इस फिल्म की ओर काफी ज्यादा है। एडवांस बुकिंग से अब तक 2 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो चुकी है, जो आने वाले दिनों में दोगुनी होने की उम्मीद है। इस तरह रिलीज से पहले ही फिल्म (Box Office Collection Prediction) ने अच्छा खासा हाइप बना लिया है।

कोर्टरूम ड्रामा में हंसी का तड़का

यह फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है। पहले दोनों हिस्सों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बार भी अक्षय कुमार और अरशद वारसी (Jolly LLB 3 Advance Booking) की जोड़ी कोर्टरूम ड्रामा (Courtroom Drama Appeal) और कॉमेडी का शानदार मिश्रण लेकर लौटी है। करीब 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में स्क्रिप्ट और डायलॉग्स को खास तवज्जो दी गई है। निर्देशक सुभाष कपूर ने दर्शकों को न सिर्फ कानूनी मुद्दों पर सोचने के लिए मजबूर करने वाली कहानी दी है बल्कि कॉमेडी का तड़का भी लगाया है।

थिएटर चेन में बढ़ी टिकटों की मांग

एडवांस बुकिंग (Movie Ticket Demand) की सबसे ज्यादा गर्माहट दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिली, जहां कुल बिक्री का लगभग 30% हिस्सा रहा। वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे प्रमुख सर्किट्स में भी दर्शक बड़ी संख्या में टिकट खरीद रहे हैं। नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन ने माना है कि आने वाले वीकेंड तक अधिकांश शोज हाउसफुल हो सकते हैं।

अक्षय कुमार की उम्मीदें फिर जागीं

हाल के वर्षों में अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं। लेकिन इस बार जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3 Advance Booking) से उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला, उसने साफ कर दिया कि अक्षय कुमार की स्टार पावर (Akshay Kumar Star Power) अब भी कायम है। अरशद वारसी की कॉमिक टाइमिंग और अक्षय की एक्टिंग दोनों ही मिलकर दर्शकों को थिएटर तक खींच रही हैं।

क्या बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी फिल्म?

रिलीज से पहले की बुकिंग ट्रेंड्स को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले वीकेंड में ही बड़ी ओपनिंग कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म 3 दिन में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई (Jolly LLB 3 Advance Booking) कर सकती है। अगर माउथ पब्लिसिटी पॉजिटिव रही तो फिल्म (Bollywood Big Release) 100 करोड़ क्लब में जल्द ही एंट्री कर सकती है। फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर भी लगातार हो रही है। ट्विटर (X) पर #JollyLLB3 ट्रेंड कर रहा है और फैन्स का कहना है कि यह फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे बेहतरीन किस्त साबित होगी।