Urea Distribution : व्यापारी से 600 बोरी यूरिया जब्त, अब किसानों को जब्त यूरिया किया जाएगा वितरण

Sarangarh News : जिले में कृषि उत्पादों की जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई सामने आई। स्थानीय व्यापारियों द्वारा अधिक दर पर यूरिया (Urea Distribution) की बिक्री का मामला प्रकाश में आया। प्रशासन ने जांच शुरू की और जल्द ही 600 बोरी यूरिया को जब्त कर लिया गया। किसानों में इस खबर ने उत्सुकता और सस्पेंस दोनों पैदा कर दिया कि आखिर यह यूरिया अब कैसे और कब उपलब्ध होगा।

जिला स्तरीय टीम ने मेसर्स तेजस्वनी ट्रेडर्स कोदवा सरसीवां में स्टॉक किए गए यूरिया पर नजर रखी और अधिक दर पर विक्रय करने की पुष्टि होने पर 600 बोरी यूरिया को कब्जे में ले लिया। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने किसानों के लिए आगे की योजना बनाई।

घटनास्थल सरसीवा समिति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में प्राथमिक कृषि साख समिति की ओर से किसानों को सूचित किया गया कि 16 सितंबर 2025 से सुबह 11 बजे से यूरिया की बिक्री शुरू की जाएगी। किसानों को निर्देश दिया गया कि वे नगद राशि लेकर ही यूरिया प्राप्त करें। प्रत्येक किसान को उनकी कृषि भूमि के आधार पर अधिकतम 10 बोरी तक वितरण किया जाएगा, जबकि प्रति एकड़ कृषि भूमि 2 बोरी का मानक निर्धारित किया गया है। अऋणी कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश और उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की जा रही है। किसानों को (Urea Distribution) के बारे में जागरूक करने के लिए समस्त समितियों में जानकारी जारी की गई है। इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी किसान लाभ से वंचित न रहे। साथ ही प्रशासन ने कहा कि इस बार यूरिया का वितरण पूरी पारदर्शिता और नियमों के अनुसार किया जाएगा, जिससे सभी किसानों को समय पर मिल सके। किसानों के लिए यह राहत का अवसर है और उन्होंने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। किसान कार्यालय पहुंचकर 16 सितंबर से (Urea Distribution) का लाभ ले सकेंगे।