न्यूज डेस्क। मध्य प्रदेश के भिंड में सरपंच चुनाव को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. मामला पचेरा गांव का है जहां चुनावी रंजिश के चलते तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांव के ही पूर्व सरपंच के समर्थकों पर हत्या का आरोप है. इस तिहरे हत्याकांड के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है. हालांकि इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित परिजनों ने मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ भी की. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. दरअसल भिंड के मेहगांव विधानसभा के पचेरा गांव में पूर्व सरपंच बंटी त्यागी की गांव के ही दूसरे पूर्व सरपंच हाकिम त्यागी से चुनावी रंजिश चली आ रही थी. यह चुनावी रंजिश पंचायत चुनाव की थी. बताया जा रहा है कि इसी चुनावी रंजिश के चलते पूर्व सरपंच बंटी त्यागी के समर्थकों ने रविवार को खेत पर जा रहे पूर्व सरपंच हाकिम त्यागी और उसके समर्थकों पर अचानक हमला बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में पूर्व सरपंच हाकिम त्यागी समेत गोलू और पिंकू घायल हो गए. तीनों घायलों को उपचार के लिए मेहगांव अस्पताल लाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. हालांकि ग्वालियर पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो गई. तीनों के शव गांव पहुंचे के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह पहुंच गए.इसके साथ ही गांव में तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. हमलावरों की संख्या 11 बताई गई है. फिलहाल भिंड एसपी सिंह का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना को लेकर एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व की चुनावी रंजिश को लेकर आपस में मतभेद था जिसके बाद आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी जिसमें दूसरे पक्ष के 3 लोगों को गोली लग गई. बाद में तीनों की मौत हो गई. उन्होंने कहा आरोपी मौके से फरार हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है.