Raipur Arang Accident : कोयला लोड ट्रेलर की टक्कर से भयानक आग, ट्रक ड्राइवर जिंदा जला

0
236
Raipur Arang Accident
Raipur Arang Accident

Raipur News : रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे (Raipur Arang Accident) में पंजाब के ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। रविवार सुबह 4 बजे, नेशनल हाईवे-53 पर कोयला लोड ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े जिप्सम से भरे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में लगी आग।
हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई और ट्रेलर के ड्राइवर निशान सिंह (26), निवासी तरणतारण, पंजाब, केबिन में फंसा रह गया, जिससे वह जिंदा जल गया।

हादसे की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस, SDRF, हाईवे पेट्रोलिंग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।

सामने का पहिया पंचर होने के कारण गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी के आसपास पत्ते लगाए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।

CSP लंबोदर पटेल ने बताया कि ट्रक महासमुंद से रायपुर की ओर जा रहा था, जबकि ट्रेलर रायपुर से महासमुंद की ओर आ रहा था। टायर फटने के 5-10 मिनट बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेज दिया है।

घटना (Raipur Arang Accident) के बाद हाईवे पर रूट डायवर्ट किया गया, जिससे कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया। ट्रक और ट्रेलर को हटाने के बाद यातायात सामान्य किया गया। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि ट्रेलर ड्राइवर की लापरवाही थी या फिर तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा (Raipur Arang Accident)

जानकारी के अनुसार, जिप्सम से भरे ट्रक का टायर फट गया था, जिसके चलते ड्राइवर ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। ड्राइवर और हेल्पर गाड़ी के चारों ओर सुरक्षा के लिए पत्ते और पत्थर लगाने की तैयारी कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कोयला लोड ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद ड्राइवर केबिन में भी फंसा रह गया, जिससे उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई।

हादसे के बाद दर्दनाक हालात (Raipur Arang Accident)

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में तत्काल आग लग गई।
ट्रेलर का केबिन ट्रक से चिपक गया, जिससे ट्रेलर ड्राइवर निशान सिंह बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर गाड़ी से पहले ही उतर चुके थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए।

 

 

 

 

Leave a Reply