Raigarh Nagar Nigam Result : रायगढ़ में खिला कमल, 34 हजार वोटों से हराया, सिर्फ इतने कांग्रेस के पार्षद जीते

Raigarh NEWS : रायगढ़ नगर निगम (Raigarh Nagar Nigam Result) में बीजेपी मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस की जानकी काटजू को 34 हजार वोटों से हराया है।

वहीं 33 वार्डों में बीजेपी को जीत मिली है। 12 वार्डों में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है। वहीं एक वार्ड में बसपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। 2 सीट निर्दलीय को मिली है।

(Raigarh Nagar Nigam Result) रायगढ़ नगर निगम में 69.68% मतदान हुआ था। मेयर के लिए 7 और वार्ड पार्षद के लिए 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

सुबह 9 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई। इसके बाद करीब 9.30 बजे से EVM के वोट गिने गए। यहां वार्ड नंबर 18 से पूनम सोलंकी और वार्ड नंबर 45 से नारायण पटेल पहले ही निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके थे।

रायगढ़ नगर निगम ने इन पार्षद प्रत्याशियों की जीत-(Raigarh Nagar Nigam Result)

वार्ड नं. और नाम कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी कौन जीता, कितने वोट से
01 राजीव नगर वार्ड गुलशन साहू डिग्रीलाल साहू बीजेपी की जीत
02 धांगरडीपा वार्ड मंजू साव नेहा देवांगन बीजेपी की जीत
03 अंबेडकर वार्ड प्रदीप टोप्पो उमेश तिर्की कांग्रेस की जीत
04 जगतपुर वार्ड अमृतलाल काटजू मनोहर राम कौशिक कांग्रेस की जीत
05 दीनदयाल वार्ड दयाराम धुर्वे सुमित्रा सारथी बीजेपी की जीत
06 ढिमरापुर वार्ड रेखादेवी रोशनीबाई धीवर कांग्रेस की जीत
07 इंदिरा नगर वार्ड आरिफ हुसैन रोहणी पटनायक कांग्रेस की जीत
08 रियापारा वार्ड रूकमणी साहू ज्योति यादव बीजेपी की जीत
09 चांदमारी वार्ड रंजना पटेल अमित कुमार शर्मा बीजेपी की जीत
10 मधुबनपारा वार्ड अल्फाजुदीन मोहम्मत नवाब बीजेपी की जीत
11 जोगीडीपा वार्ड लखेश्वरी मिरी अन्नु सारथी बीजेपी
12 रामगुड़ी पारा वार्ड जयंत ठेठवार नरेन्द्र ठेठवार कांग्रेस की जीत
13 गांजा चौक वार्ड लक्ष्मी साहू सूरज शर्मा कांग्रेस की जीत
14 गौशाला पारा वार्ड अनुपमा शाखा यादव दीपमाला बबलू गुप्ता कांग्रेस की जीत
15 दरोगापारा वार्ड विकास ठेठवार अंशु टुटेजा कांग्रेस की जीत
16 बैकुंठपुर वार्ड देवदत्त चौरसिया अशोक यादव बीजेपी
17 बीड़पारा सदर हटरी सलीम नियारिया अयुब खान कांग्रेस की जीत
18 दरोगा पारा गांधी गंज वार्ड शीला साहू पूनम सोलंकी बीजेपी
19 भूपदेवगंज वार्ड शालू अग्रवाल सुरेश गोयल बीजेपी
20 बड़पारा वार्ड प्रभात साहू शरद सराफ बीजेपी
21 बेलादुला वार्ड हर्षदीप साहिब संजय दास निर्दलीय अजय शंकर मिश्रा जीते
22 चक्रधर नगर बंगलापारा वार्ड कौशल्या गिरजा शंकर पटेल सरिता केशव जयसवाल बीजेपी
23 कसेरपारा वार्ड शरद महापात्रे पंकज कंकरवाल बीजेपी
24 विनोबा नगर वार्ड गोपीराम यादव त्रिवेणी डहरे बीजेपी
25 कौहाकुंडा वार्ड सपना सिदार श्वेता सिंह क्षत्रिय बीजेपी
26 छोटे अतरमुड़ा वार्ड पिंकी विमल यादव सरिता राजेन्द्र ठाकुर बीजेपी
27 नया अतरमुड़ा वार्ड अशोक सोनी आशीष ताम्रकार बीजेपी
28 पंजरी प्लांट वार्ड अक्षय कुलदीप कौशलेष मिश्रा कांग्रेस की जीत
29 जेलपारा वार्ड सावित्री चौहान जानकी भारद्वाज बीजेपी
30 बाजीराव पारा वार्ड रितेश वैद्य मुक्तिनाथ प्रसाद बीजेपी
31 मिट्ठुमुड़ा वार्ड पूजा चौहान त्रिनिशा चौहान बीजेपी
32 फटहामुड़ा बाजीनपाली वार्ड रत्थूप्रसाद जायसवाल नरेश पटेल बीजेपी
33 गांधी नगर वार्ड दुर्गा सोनी अनिता प्रेम सारथी बसपा के अमरनाथ रात्रे जीते
34 अंबेडकर नगर वार्ड जयप्रकाश साहू यादराम साहू बीजेपी
35 झोपड़ीपारा वार्ड ज्योति बरेठ मालती सिंह कांग्रेस की जीत
36 राजीव गांधी नगर नवापारा पूनम जांगड़े विजय चौहान बीजेपी
37 भजनडीपा वार्ड धनेश्वरी द्वितीया नवधा मिरी कांग्रेस की जीत
38 देवारपारा वार्ड फूलकुमारी कुंदन देहरी बीजेपी
39 रेलवे बंगलापारा वार्ड कृष्णा कुमारी संगीता यादव बीजेपी
40 बुढ़ी माई मंदिर वार्ड रेखा प्रमोद देवांगन शोभा देवांगन बीजेपी
41 छातामुड़ा सहदेवपाली वार्ड बिंदु संवरा आशा खड़िया बीजेपी
42 अमलीभौना वार्ड आरती राम यादव रामाधार साहू निर्दलीय उसतराम भट्ट की जीत
43 गोरखा सराईपाली वार्ड पंकज कुमार पटेल विष्णुचरण पटेल बीजेपी
44 पतरापाली वार्ड ममता आदित्य मोनिता पटेल बीजेपी
45 भगवानपुर वार्ड खिरीलाल सिंह नारायण पटेल बीजेपी
46 उर्दना कृष्णा नगर वार्ड रमेश कुमार उरांव आनंद भगत बीजेपी
47 विजयपुर गोवर्धनपुर वार्ड लोरेन केरकेट्टा संतोषी परजा बीजेपी
48 बोइरदादर वार्ड जयदेव मित्रा महेश शुक्ला बीजेपी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *