July 11, 2025

Prayagraj Mahakumbh Road Accident : महाकुंभ स्नान को जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत

Chhattisgarh News : प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना (Prayagraj Mahakumbh Road Accident) में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज आ रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा पेट्रोल पंप के सामने यह भयानक टक्कर हुई। बोलेरो में सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज की ओर बढ़ रहे थे।

जबकि मध्य प्रदेश की एक बस संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर मीरजापुर जा रही थी। दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई, जिससे बोलेरो में सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बचाव कार्य में गैस कटर का इस्तेमाल Prayagraj Mahakumbh Road Accident

टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग वाहन में बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान शुरू Prayagraj Mahakumbh Road Accident 

शवों की पहचान के लिए पुलिस ने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की मदद ली। अब तक दो मृतकों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, दोनों निवासी जमनीपाली, कोरबा (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है।

पुलिस कर रही जांच Prayagraj Mahakumbh Road Accident

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। दुर्घटना के कारणों को स्पष्ट किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई होगी।

घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। इस हादसे ने कोरबा और प्रयागराज, दोनों ही जगहों पर शोक की लहर दौड़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *