CG Election 2025 : कांग्रेस ने 24 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया, यहां देखें नाम

Raipur Election 2025 : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बगावत के मामले में सख्त कदम उठाते हुए रायपुर जिले के 24 बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

0
248
CG Election 2025
CG Election 2025

CG Election 2025 : नगरीय निकाय चुनाव (CG Election 2025) से पहले, रायपुर में कांग्रेस कमेटी ने बागियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। पार्टी ने उन 24 बागियों को, जो कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

कांग्रेस (CG Election 2025) द्वारा जारी की गई सूची में डॉ. नरेंद्र सिंह भुवाल, गिरीश सोनकर, जिलाजीत सिंह, सावित्री धीवर/भरत धीवर, पन्ना साहू, शेख मुस्ताक, मुकेश चौधरी, विकास पाठक, प्रदीप छत्री, रामदास कुर्रे, विमल गुप्ता, जसबीर ढिल्लन, बंटी होरा, आकाश तिवारी, अनीश निजामी, भीम यादव, अनिता फुटान, ज्योति देवांगन, सतीश जैन, जीतु बारले, मुन्ना सोनकर, पूनम पांडेय, गौरी केसरवानी और गायत्री जीत सिंह का नाम शामिल है।

CG Election 2025: कांग्रेस ने 24 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, देखें नाम

 

Leave a Reply