Kartala Tehsil Patwari Suspended : 250 एकड़ सरकारी जमीन को पटवारी ने बना दिया निजी, निलंबित

0
177
Kartala Tehsil Patwari Suspended
Kartala Tehsil Patwari Suspended

Korba News : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला तहसील के पटवारी (Kartala Tehsil Patwari Suspended) लोकेश्वर मैत्री पर करोड़ों की भूमि में हेराफेरी का आरोप लगा है।

इस मामले के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया। आरोप है कि पटवारी ने 250 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अवैध तरीके से निजी संपत्ति में बदल दिया।

यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। कलेक्टर ने एसडीएम कोरबा को निर्देश दिए हैं कि पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर बिट्टू चौहान और 10 अन्य भूमि स्वामियों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

जांच में यह सामने आया कि पटवारी (Kartala Tehsil Patwari Suspended) ने ग्राम चोरभट्ठी में स्थित खसरा नंबर 223, 265, 312, 503, और 980 की भूमि को 24 अक्टूबर 2024 को 10 व्यक्तियों के नाम पर आरडी सीरीज में दर्ज कर सत्यापित किया।

इस भूमि के कुछ हिस्से एक्सिस बैंक रायपुर और इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक चांपा में बंधक भी रखे गए हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि 1954-55 के भूमि अधिकार अभिलेख में यह भूमि छोटे झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज है।

खसरा नंबर 223/1, 265/1, और 312/1 में क्रमशः 43.94, 0.24, और 10.03 एकड़ भूमि सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज है। निलंबित (Kartala Tehsil Patwari Suspended)पटवारी का मुख्यालय अब तहसील कार्यालय पसान के रूप में निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply