Teachers Suspended : चुनावी कार्य में लापरवाही : छह शिक्षक निलंबित, तीन प्रधान पाठकों को नोटिस

0
193
Teachers Suspended
Teachers Suspended

Bemetara News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में चुनावी कार्यों में लापरवाही को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कड़ा कदम उठाया है। निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे और ड्यूटी में असमर्थता जताने वाले छह शिक्षकों को निलंबित (Teachers Suspended) कर दिया गया है। इनमें सहायक शिक्षक, व्याख्याता, और प्रधान पाठक शामिल हैं।

प्रशिक्षण के दौरान, ग्राम जोगीपुर के शिक्षक एलबी गेंदराम डेहरे और ग्राम खैरझिटी के शिक्षक चन्द्रिका प्रसाद ने निर्वाचन कार्य में भाग लेने से मना किया। कलेक्टर ने गंभीरता से इस पर संज्ञान लिया और इन दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। गेंदराम डेहरे को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, और यदि उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

इसी तरह, चुनावी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तीन प्रधान पाठकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन प्रधान पाठकों में सुनील राजपूत (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहाभाटा), नवीन दास गोस्वामी (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवखुर्द), और होरिलाल घृतलहरे (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़िया) शामिल हैं।

निलंबित (Teachers Suspended) शिक्षकों की सूची में विकास कुमार वर्मा (सहायक शिक्षक, स्वामी आत्मानंद स्कूल, ठेलका), निर्मल ठाकुर (व्याख्याता, हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा), कमलेश कुमार वर्मा (हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा), नागेश्वर चौहान (सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, केशतरा), मनोज कश्यप (शिक्षक एलबी, शासकीय माध्यमिक शाला, घिवरी), और चैन सिंह ठाकुर (शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, कोंगियाकला) शामिल हैं। इन सभी कर्मचारियों को निलंबन अवधि के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेमेतरा में मुख्यालय सौंपा गया है।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, कर्मचारियों से अपेक्षाएँ की गई हैं कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएं और चुनावी कार्यों में पूरी तत्परता दिखाएं।

Leave a Reply