Friday, November 22, 2024

बैंक में राइफल लेकर घुसा रिटायर्ड फौजी, कर्मचारियों की हलक में अटकी जान

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक रिटायर्ड फौजी ने राइफल लेकर आर्यावर्त बैंक में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने बैंक कर्मियों को जान से मार डालने की धमकी भी दी. जिससे बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इससे पहले कि वह किसी को नुकसान पहुंचाता, बैंक का गार्ड वहां आ गया और उसने रिटायर्ड फौजी को जैसे-तैसे करके बाहर निकाल दिया. मामला तिंदवारी थानाक्षेत्र का है. रिटायर्ड फौजी की यह करतूत बैंक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. बैंक कर्मियों ने उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद रिटायर्ड फौजी की राइफल को कब्जे में ले लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ads1

 

फरार आरोपी की तलाश : जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम एक रिटायर्ड फौजी अपनी राइफल लेकर घुस गया, जिसके बाद उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही बैंक कर्मियों को जान से मार डालने की धमकी दी. लेकिन गार्ड ने उसे जैसे-तैसे करके बाहर निकाल दिया. बैंक से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुचीं तो फौजी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि वो शराब के नशे में था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुईं हैं.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular