July 1, 2025

Ambikapur : अंडरवियर में शराब छिपाकर बाइक पर बैठा था नाबालिग, सड़क हादसे में बॉटल फूटने से हुई मौत

Ambikapur News : अंबिकापुर-बिलासपुर (Ambikapur) नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई।

नाबालिग ने अपनी अंडरवियर में शराब की एक बोतल छिपाकर रखी थी, जो हादसे में फूट गई और गुप्तांग में गंभीर चोटें आईं, जिससे खून बहने से उसकी मौत हो गई। हादसे में नाबालिग का साथी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार एक युवक व 15 वर्षीय किशोर दुकान से शराब लेकर शनिवार की रात लौट रहे थे। इस दौरान नाबालिग ने अपने अंडरवियर में शराब की एक बॉटल छिपा रखी थी। इसी बीच अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे (Ambikapur) पर बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे दोनों सडक़ पर गिर गए।

हादसे में एक नाबालिग सड़क पर मुंह के बल गिर गया, जिससे उसकी अंडरवियर में छिपाई गई शराब की बोतल फट गई।

इसके परिणामस्वरूप उसके गुप्तांग में चोट आई और काफी खून बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि उसके साथी युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।

(Ambikapur) लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसू के निवासी 15 वर्षीय पीयूष दास, जो अमरेश दास का बेटा है, अपने 18 वर्षीय दोस्त शुभम विश्वकर्मा के साथ शनिवार रात लखनपुर की शराब दुकान पर गया था। दोनों ने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी के लिए शराब खरीदी और उदयपुर जाने के लिए निकले थे।

उन्होंने एक बैग में बीयर और अन्य प्रकार की शराब रखी थी, जबकि नाबालिग पीयूष ने अपनी अंडरवियर में शराब की एक बोतल छिपा रखी थी।

रात करीब 8 बजे, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम हंसडांड सागौन नर्सरी के पास जर्जर सड़क के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।

इससे दोनों सडक़ पर जा गिरे। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई थीं। इसी बीच अंबिकापुर (Ambikapur) की ओर से आ रहे शुभम भदौरिया नामक युवक ने दोनों को इन्नोवा वाहन से अंबिकापुर (Ambikapur) के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा।

यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम विश्वकर्मा का इलाज जारी है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

बॉटल के फूटने से गुप्तांग में घुस गए कांच के टुकड़े (Ambikapur)

सूत्रों के अनुसार, सड़क पर गिरने के कारण पीयूष के अंडरवियर में रखी शराब की बोतल टूट गई, जिससे कांच के टुकड़े उसके गुप्तांग में घुस गए।

अत्यधिक खून बहने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक पीयूष के पिता उदयपुर में टेलरिंग का काम करते हैं।

बाइक लेकर वाहन मालिक फरार (Ambikapur)

यह भी बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद बाइक का मालिक घटनास्थल से फरार हो गया है। इस कारण यह पता नहीं चल सका है कि बाइक किसकी थी और वह कहाँ का निवासी था।

घायल युवक से पूछताछ के बाद ही इस मामले की जानकारी मिल सकेगी। लखनपुर पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *