CHHATTISGARH News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (BHUMIHEEN KRISHI MAJDOOR KALYAN) ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन क़ृषि कल्याण योजना क़ा शुभारंभ रिमोट क़ा बटन दबाकर किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम (BHUMIHEEN KRISHI MAJDOOR KALYAN) को सम्बोधित करते हुए कहा सीएम ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन क़ृषि मजदूर कल्याण योजना अंतर्गत भूमिहीन क़ृषि मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये आर्थिक सहयता मिलेगी। राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राही के बैंक खाता में जमा होगी।
इस योजना (BHUMIHEEN KRISHI MAJDOOR KALYAN) में बैगा और गुनिया को भी शामिल किया गया है। पात्रता के लिए सर्वे होगा। इसके साथ मोबाइल एप्प भी विकसित किये गये है जिससे स्वयं अपनी सर्वे कर सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इस योजना क़ी शुरुआत करके मोदी क़ी एक और गारंटी को पूरा किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (BHUMIHEEN KRISHI MAJDOOR KALYAN) अंतर्गत छूटे हुए हितग्राहियो के सर्वे के लिए प्रधानमंत्री प्लस 2024 क़ी शुरुआत हो गई है। अब 5 एकड़ असिचित एवं 2.5 एकड सिंचित जमीन का मालिक तथा 15 हजार रुपये मानदेय पाने वाला भी पात्र होगा। उन्होंने योजना के तहत मिलने वाली राशि क़ा बेहतर उपयोग करने क़ी सलाह दी।
योजना क़ा उद्देश्य (BHUMIHEEN KRISHI MAJDOOR KALYAN)
दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन क़ृषि मजदूर कल्याण योजना ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन क़ृषि मजदूरों क़ी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इस योजना में पात्र हितग्राही को 10 हजार रुपये सालाना राशि प्रदान किया जाएगा।पात्रता के लिए छतीसगढ़ क़ा मूल निवासी हो, क़ृषि भूमि न हो, दास्तावेजो में आधार, बैंक खाता जरुरी है।