Raipur News : शनिवार को रायपुर के वीआईपी रोड क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना (Raipur Under Construction Building Collapsed) हुई। 8 मंजिला इमारत की छत ढह गई।
आठवीं मंजिल पर ढलाई के दौरान यह घटना हुई, जिससे छत पर काम कर रहे सभी मजदूर नीचे गिर गए। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई और लगभग 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में एक का नाम रहमत है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
अविनाश एलिगेंस बिल्डिंग (Raipur Under Construction Building Collapsed) की आठवीं मंजिल पर छत की ढलाई का कार्य चल रहा था, तभी शाम के समय छत का एक हिस्सा गिर गया।
इसके साथ ही सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड भी नीचे आ गिरा, जिससे सभी मजदूर दब गए। घायलों में बिहार के दो मजदूर भी शामिल हैं, जिन्हें सिर और पैरों में चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शी मिस्त्री चंदन ने जानकारी दी कि ढलाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान 8वें फ्लोर पर मौजूद सभी लोग गिर गए और मलबे में दब गए। बिहार से आए हमारे दो टाइल्स वाले मजदूर भी मलबे में फंस गए, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
उन्होंने कहा कि फोल्डिंग (Raipur Under Construction Building Collapsed) में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। चंदन ने बताया कि वह बिहार के निवासी हैं और उनके साथ 26 अन्य मजदूर हैं, जो मिस्त्री का काम करते हैं।
घटना स्थल पर मलबा हटाने का कार्य जारी है। अधिक मलबा जमा होने के कारण इसे अभी तक पूरी तरह से नहीं हटाया जा सका है। लगभग 10 से 15 फीट मलबा इकट्ठा हो गया है, जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
मलबे की अधिकता के कारण बॉन्ड वाल को तोड़ा जा रहा है, ताकि लोहे के स्ट्रक्चर को बाहर निकालकर सामग्री को हटाया जा सके।