Rajnandgaon News : राजनादगांव जिले में धान खरीद केंद्रों में तेजी से चल रही धान खरीद (Farji Dhaan Kharidi) प्रक्रिया के बीच रामपुर धान खरीद केंद्र पर गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल ने डोंगरगांव विकासखंड के इस केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी समिति मर्यादित रामपुर द्वारा संचालित धान खरीद (Farji Dhaan Kharidi) केंद्र में लगभग 6768 बोरा धान की पहली नजर में फर्जी खरीद की गई पाई गई। इस दौरान समिति के प्रबंधक सह धान खरीद प्रभारी दिलीप चंद्राकर और ऑपरेटर नरेन्द्र वर्मा मौके पर मौजूद थे।
राजनांदगांव कलेक्टर अग्रवाल ने इस गंभीर मामले को ध्यान में रखते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, राजनांदगांव के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को निर्देश दिया है कि इस मामले में संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी धान खरीद केंद्रों (Farji Dhaan Kharidi) का संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।