Transfer News CG : छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल के पहले दिन 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (Chhattisgarh IPS IAS Transferred) किया है, जिसमें एक IG और 4 DIG शामिल हैं। इसके साथ ही 8 IAS अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है, जिनमें से कुछ को नई जिम्मेदारियों के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, 7 IFS अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है।
सरकार ने नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के कलेक्टर को भी बदल (Chhattisgarh IPS IAS Transferred) दिया है। विपिन मांझी को जनवरी 2024 में कलेक्टर नियुक्त किया गया था, लेकिन अब उन्हें जनवरी 2025 की पहली तारीख को ही स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह प्रतिष्ठा मामागई को नारायणपुर जिले की नई कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
जारी किए गए आदेश में अलरमेलमंगई डी को वाणिज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी क्रम में पदम सिंह एल्मा को आयुक्त आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास के पद पर नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें आदिम जाति अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध संचालक और अंत्य व्यवसाय सहकारी वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इसके अलावा, IAS अभिजीत सिंह को लोक सेवा आयोग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक जैन को जिला पंचायत बस्तर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि नरेंद्र दुग्गा को सरगुजा संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।
सरकार ने IPS अधिकारियों के तबादले (Chhattisgarh IPS IAS Transferred) किए हैं। चर्चित IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव को अब पुलिस मुख्यालय से राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। ध्रुव गुप्ता को इंटेलिजेंस का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि अभिषेक शांडिल को स्पेशल यूनिट लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, गिरजा शंकर जायसवाल को तकनीकी सेवा में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।