Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश की राजनीति पर भाजपा सांसद ने उठाए सवाल, बोले- लोगों को कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ाया जा रहा है

नेशनल डेस्क। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने लोगों से सोच समझकर वोट करने की अपील की। वरुण ने कहा कि वो देश की राजनीति करते हैं, जिससे देश के भविष्य को लेकर काम किए जा सके। उन्हें जात-पात, हिन्दू-मुस्लिम और वोट बैंक की राजनीति पसंद नहीं है। दरअसल वरुण गांधी ने ये बात उस वक्त कही जब वो अपने संसदीय क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में निशुल्क फर्नीचर का वितरण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में कुर्बानी देने वाले लोगों को याद करते हुए वोट करें और देश का भविष्य तय करें। उन्होंने कहा कि इस बार हमने सांसद निधि से एक नया काम किया। हमने सारा पैसा शिक्षा के लिए देना शुरू किया। उन्होंने कहा कि सांसद निधि, विधायक निधि ये सब लोग अपने वोट बचाने और बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करता है। कभी कार्यकर्ता के घर के बाहर लाइट लगा दी, कभी एक आदमी के घर के बाहर से 40 मीटर खड़ंजा लगा दिया। इससे जनता को फायदा नहीं होता। उससे दो-चार चमचों का फायदा होता है। इसलिए मुझे लगा अगले चुनाव की जगह आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचें।

 

लोगों को ध्यान भटकाने के लिए राजनीति हो रही – देश से हम जो भी फ्री में लेते है उसको सोचे, हम सब लोग देश से क्या लेते हैं। हम देश का अन्न खाते हैं। देश का पानी पीते हैं कोई पेशन लेता है, कोई आवास लेता है। इसीलिए सोचना है हम देश को क्या देते हैं। वरूण इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने कहा कि देश में आज लोगों को ध्यान भटकाने के लिए राजनीति हो रही है। भले ही हम तुम लोगों को कुछ नहीं दिए लेकिन हमारा साथ देते रहो नहीं तो भैया बहुत मुश्किल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा मुश्किल क्या होगा जहां बेरोजगारी है, जहां गरीबी है, इससे ज्यादा और क्या होगा। वरुण गांधी ने कहा कि आप वोट अपने दिमाग से देंगे, अपने आप को भारी-भरकम इंसान मानकर, ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए वोट देंगे। अपने लोगों को हिंदू मुस्लिम राजनीति करके एक दूसरे को कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ाया गया। 

Most Popular