CGPSC Result 2024 : प्रदेश के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग समेत अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए राजधानी में 6 एकड़ में एक वर्ल्ड क्लास भवन (Nalanda library Raipur) तैयार किया गया है। इसका शुभारंभ आज से लगभग सात साल पहले प्रदेश के तात्कालीन मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने उद्घाटन किया था।
राजधानी में एनआईटी के पास आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने यह परिसर है। इसमें जिला खनिज न्यास निधि से 15.21 करोड़ रुपए तथा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से 2.44 करोड़ की राशि प्रदान कर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाया गया। यह 24 घंटे और सातों दिन संचालित होने वाला देश का अनूठा शैक्षणिक संस्थान है। इसके सूत्र वर्तमान प्रदेश के वित्त मंत्री और रायपुर के तात्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी थे।
तात्कालीन रायपुर कलेक्टर और तात्कालीन सरकार ने जो जिस मकसद से यह नालंदा परिसर बनाया था। वह आज साकार होता नजर आ रहा है। दरअसल, चार दिन पहले सीजीपीएससी 2023 के नतीजे जारी हुए हैं। नतीजे के साथ ही नालंदा परिसर फिर चमक उठा है। लाइब्रेरी से तैयारी कर सभी वर्ग के 44 अभ्यर्थियों की फौज ने सीजीपीएससी की परीक्षा का इंटरव्यू दिया और उनके नाम मेरिट लिस्ट में आए हैं। इसी साल शुरू हुई तक्षशिला लाइब्रेरी से भी 10 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में शुमार हैं।
नालंदा परिसर के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया, 5 साल में यहां से पढ़ाई कर 286 अभ्यर्थी अफसर बन चुके हैं। पूरे राज्य में नालंदा से निकले अधिकारी सेवाएं दे रहे हैं। नालंदा के बाद अब तक्षशिला भी दिन-रात चलने वाली लाइब्रेरी बन गई है। नालंदा लाइब्रेरी में लगभग 50 हजार किताबें हैं जिसमें 90 प्रतिशत कॉम्पीटिशन एग्जाम की हैं। मोती बाग स्थित तक्षशिला लाइब्रेरी में 10 हजार किताबें हैं। दोनों लाइब्रेरी में नॉवेल और ऑटोबायोग्राफी भी उपलब्ध है।