Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hathi : पहाड़ी से नहीं उतरा पोटाश बम से विस्फोट से घायल हुए हाथी का बच्चा, रात तक नहीं हुआ इलाज

Dhamtarti News : छत्तीसगढ़ के धमतरी में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सीतानदी परिक्षेत्र के सातलोर बीट में पोटाश बम से विस्फोट के दौरान घायल हाथी (Hathi) के बच्चा का अब तक उपचार शुरू नहीं हो पाया है, क्योंकि घायल हाथी अब तक पहाड़ी से नीचे नहीं उतर पाया है।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर वरूण जैन से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को वन विभाग की टीम घायल हाथी के बच्चा का पहाड़ से उतरने इंतजार कर रहे थे। टीम रेक्स्यू के लिए पूरी तैयारी के साथ मौजूद थे, लेकिन देर शाम तक हाथियों का दल पहाड़ी से नीचे नहीं उतर पाया। ड्रोन कैमरा से हाथियों पर नजर रखे हुए थे।

टीम को अब हाथियों के पहाड़ी से नीचे उतरने का इंतजार है, ताकि घायल हाथी के बच्चा का उपचार हो सके। हाथी के छोटा बच्चा पांच से छह वर्ष जिसका जबड़ा सूजा हुआ एवं पैर में चोट होना पता चला है। 38 से 40 हाथी सिकसार दल के क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

हाथियों पर मंडराने लगा खतरा (Hathi)
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सीतानदी परिक्षेत्र में विचरण कर रहे सिकासेर दल के 38 से 40 हाथियों पर अब खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि इन हाथियों पर तस्करों या शिकारियों की नजर है। यही वजह है कि हाथियों पर पोटाश बम से विस्फोट करने की कोशिश की गई है। फिलहाल पोटाश बम विस्फोट करने वाले भी पकड़ से बाहर है, हालांकि जानकारी देने वालों के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया है।

Most Popular