Friday, November 22, 2024

Josh Inglis : 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से सिर्फ इतने गेंदों में कंगारू बल्लेबाज ने ठोक दिया ताबड़तोड़ शतक

Aus Vs Scotland : ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस (Josh Inglis) ने एक जबरदस्तक शतक जमा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 43 गेंदों में शतक जमा दिया. इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.

ads1

उन्होंने एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 47-47 गेंदों में शतक जमाए थे. इंग्लिस के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये दूसरा शतक है. यहां उन्होंने फिंच और मैक्सवेल की लिस्ट में जगह बनाई है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 2 या उससे ज्यादा शतक जमाए हैं.

एडिनबर्ग में शुक्रवार 6 सितंबर को दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की. पिछले मैच के स्टार रहे ओपनर ट्रेविस हेड दूसरे ओवर में ही खाता खोले बिना आउट हो गए थे, जबकि दूसरे युवा ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क भी चौथे ओवर में पवेलियन लौट गए थे.

इसके बाद आए विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस (Josh Inglis) ने मोर्चा संभाला और ज्यादा समय खर्च किए बिना ही हमला बोल दिया. इस दौरान इंग्लिस ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

इंग्लिस ने इसके बाद भी हमला जारी रखा और कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. फिर ग्रीन के आउट होने के बाद भी इंग्लिस नहीं रुके और 18वें ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने लगातार 2 छक्कों के साथ सिर्फ 43 गेंदों में अपनी दूसरी टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी की.

इस तरह उन्होंने पूर्व कप्तान एरॉन फिंच और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा. इंग्लिस आखिरकार 19वें ओवर में आउट हुए. उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें से 70 रन तो 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से आ गए. इतना ही नहीं, वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले विकेटकीपर भी बन गए.

इंग्लिस के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये दूसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने नवंबर 2023 में भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में 110 रनों की पारी खेली थी. वो सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जिसके नाम टी20 इंटरनेशनल में 2 या उससे ज्यादा शतक हैं.

फिंच के नाम 2 और ग्लेन मैक्सवेल के नाम 5 शतक हैं. हालांकि इंग्लिस के इस बेहतरीन शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 196 रन ही बना सकी. इंग्लिस के अलावा कैमरन ग्रीन ने 29 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि अंत में टिम डेविड ने 7 गेंदों में 17 रन कूटे. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैड करी ने 3 विकेट हासिल किए.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular