June 28, 2025

छग में सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली 189 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स

जॉब डेस्क। सरकारी नौकरी के इच्छुक और आवेदन के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक, वित्त सेवा अधिकारी, कर सहायक आयुक्त, जिला पंजीयक, सहकारी निरीक्षक, नायब तहसीलदार और आबकारी उप निरीक्षक समेत सरकार के 16 विभागों में 189 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा शनिवार को साल 2023 के एग्जाम के शेड्यूल जारी किया गया। इसके मुताबिक, प्री एग्जाम 12 फ रवरी 2023 को होंगे। मेंस की परीक्षा 11 से 14 मई के बीच हो सकती है।

 

 

ऐसे कर सकेंगे आवेदन : इस परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए मैनुअल या डाक से भेजे गए आवेदन आयोग अस्वीकार करेगा। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन 1 दिसंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022 तक भेजे जा सकेंगे। इसके लिए cgpsc.gov.in  पर लॉग इन करना होगा।

 

20 दिसंबर आवेदन की अंतिम तारीख : सीजी पीएससी की परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में होगी। जिलों के लिए अलग से कोड जारी किए गए हैं, जैसे अंबिकापुर का 1, बिलासपुर का 2, भिलाई का 3, जगदलपुर का 4, रायपुर का 5 कोड है। इसके संबंध में जानकारी सीजीपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 20 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद त्रुटि सुधार के लिए 21 दिसंबर से 22 दिसंबर का समय तय किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *