Public Holiday : 8 दिन सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, यहां देखिए तारीख

0
93
Public Holiday: Government offices will remain closed for 8 days, see the date here
publice_holiday

Holiday : 15 अगस्त के बाद से छु्ट्यिों (Public Holiday) की भरमार होने वाली है। ऐसे में बैंक या फिर सरकारी काम से सबंधित कुछ जरूरी काम है तो समय से पहले निपटा लें। बता दें कि इस महीने कई प्रमुख पर्व व त्योहार मनाए जाएंगे।  8 दिन अलग-अलग तिथियों में त्योहार के चलते सभी सरकारी दफ्तरों और बैंकों बंद रहेंगे।

अगस्त महीने में अगर आपको सरकारी दफ्तर या बैंक से जुड़े जरूरी काम हो तो इसे कल (14 अगस्त) तक निपटा लें। इसके बाद छुट्टियों (Public Holiday) की लंबी लिस्ट लगने वाली है। छत्तीसगढ़ में रविवार के साथ ही शनिवार भी सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहता है।

बता दें कि अगस्त महीने में शनिवार, रविवार और पर्व व त्योहार को मिलाकर कुल 16 दिन बैंक व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं प्रमुख त्योहारों में स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी। अभी महीने के 14 दिन बीत गए हैं। वहीं अब आने वाले दिनों में छुट्टियों की भरमार है।

इस सप्ताह 15 अगस्त के दिन भी बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे। इस दिन देश में आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाएगा। इसके बाद 17 और 18 को शनिवार व रविवार की छुट्टी रहेगी। फिर 19 को देश में रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

अगस्त ( August Holidays ) में एक नहीं, दो नहीं बल्कि बार एक साथ तीन-तीन दिन का लगातार अवकाश रहेगा। इनमें 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 10 को शनिवार और 11 को रविवार पड़ रहा है। इसी तरह 17 को शनिवार, 18 को रविवार और 19 को रक्षाबंधन पर छुट्टी रहेगी। इसके पश्चात 24 को शनिवार, 25 को रविवार और 26 को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी।

देखें पर्व व त्योहार
17 अगस्त शनिवार
18 अगस्त रविवार
19 अगस्त रक्षा बंधन
22 अगस्त हरियाली तीज
24 अगस्त चौथा शनिवार
25 अगस्त रविवार
26 अगस्त जन्माष्टमी
31 अगस्त शनिवार