Dhamtari News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पर 5वीं की छात्रा से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप है। मारपीट से छात्रा को अंदरूनी चोट आई है। प्रधान पाठक के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज (Headmaster Fir) कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पूरा मामला धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र का है। कक्षा में पढ़ाई चल रही थी और प्रधान पाठक पढ़ा रहा था। इस बीच पहाड़ा नहीं सुना पाने पर प्रधान पाठक ने छात्रा से गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि कक्षा में मारपीट के बाद छात्रा रोते हुए बैठी थी।
छात्र प्रतिनिधि छात्रा को रोता हुआ देखकर कारण पूछने लगे। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। छात्रों ने दुगली थाना पहुंचकर आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी को भी लिखित में सूचना दी गई।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी और जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी के निर्देश अनुसार प्रधान पाठक देऊराम साहू के खिलाफ FIR (Headmaster Fir) दर्ज कराई है। दुगली थाना प्रभारी टूमन लाल डड़सेना ने बताया कि FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।