Heavy Rain : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नया सिस्टम एक्टिव हो गया गया है। जिसके असर से प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश (Chhattisgarh Rain Alert) का यलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले 13 अगस्त तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। हालांकि आज रायपुर समेत अन्य जिलों में बादल खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं आज रात से बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा तो कहीं अतिभारी बारिश (Chhattisgarh Rain Alert) की चेतावनी है।
बता दें कि प्रदेश में जब से सावन लगा हुआ है तब से लेकर लगातार झमाझम बारिश हो रही है। वहीं बारिश के थमने के बाद अब प्रदेश में मानसून का सेकंड फेज शुरू हो गया है।
लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर—चांपा, सक्ति, रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, बलरामपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में हल्की से मध्य बारिश का अनुमान है।
प्रदेश में 1 जून से अब तक बारिश का रिकॉर्ड राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया है। जिसके मुताबिक प्रदेश में अब तक 750.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वहीं जिलों की बात करें तो बीजापुर में सबसे अधिक औसत वर्षा 1693.3 मिमी हुई है और सबसे कम 370.1 मिमी औसत वर्षा सरगुजा जिले में दर्ज की गई है।