Python : आधी रात मुर्गियां कर रही थी आवाज, परिवार उठा तो नजारा देख सहम उठा

0
132
Python: Chickens were making noise in the middle of the night, when the family woke up they were horrified to see the sight.
Python

Gariyaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के कुल्हाड़ीघाट रेंज क्षेत्र के कुकरीमाल गांव में भूकसिंह के घर सोमवार-मंगलवार की आधी रात मुर्गियां आवाज (Python) कर रहीं थी। इससे परिवार का नींद खुल गई। भूकसिंह और उसके पत्नी ने उठकर मुर्गियों के रहने वाली जगह पर पहुंचे तो सामने का नजारा देख उनके होश उड़ गए।

दरअसल, सामने एक अजगर (Python) घेरा मारकर बैठा था और मुर्गियों को निगल रहा था। इसे देख परिवार दहशत में आ गया और सुबह होने का इंतजार करने लगा। सुबह होते ही अभ्यारण्य के अफसरों घटना की सूचना दी। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और विशेषज्ञ वन रक्षक ओमप्रकाश राव की मदद से सुबह पांच बजे अजगर का रेस्क्यू किया गया।

जानकारी के मुताबिक, रात भर में अजगर (Python) तीन मुर्गियों को अपना शिकार बना चुका था। वहीं कई अंडे भी निगल गया। वन रक्षक ओमप्रकाश राव ने काफी देर तक मशक्कत कर अजगर को काबू कर प्लास्टिक के बैग में बंद किया और वन कर्मियों ने अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

वन रक्षक ओमप्रकाश राव ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 11 फीट थी, उन्होंने बताया कि बारिश के सीजन मे सांप घुसने की लगातार शिकायत मिल रही है उनके द्वारा इस सीजन में 40 से ज्यादा जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भूकसिंह और उनका परिवार राहत की सांस ले सका। इस घटना ने न केवल परिवार के सदस्यों को भयभीत किया, बल्कि इलाके के अन्य निवासियों में भी चिंता पैदा कर दी थी, लेकिन वन विभाग की तत्परता और एक्सपर्ट टीम के प्रयासों ने सभी को सुरक्षित महसूस कराया।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक अजगर किसान के घर में 3 मुर्गियों को निगल गया और वहीं घेरा मारकर बैठा रहा।