Raipur News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आम जनता के लिए साय सरकार ने जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया है। जहां अलग-अलग विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जन समस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है। लोगों को मकान लाइसेंस, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र तुरंत मिल रहे हैं।
जन समस्या निवारण शिविर में 2 दिन के अंदर 8 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें रायपुर के भनपुरी वार्ड नंबर 5 में लोगों को इसकी सुविधाएं मिली। खिलेश्वरी साहू, प्रदीप कुमार, कृति बघेल ने नामांतरण के लिए आवेदन दिया था। मौके पर ही डॉक्यूमेंट वेरीफाई कर अधिकारियों ने नामांतरण सर्टिफिकेट दे दिया।
जानकारी के मुताबिक सरकार (Chhattisgarh) ने सभी जिलों के नगरीय निकायों में स्पेशल कैंप लगाया है। हर जिले में 10 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में चलेगा। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अपनी समस्याएं बता सकते हैं।
बता दें कि 27 जुलाई को शुरू हुए इन शिविरों में पहले दिन 7757 आवेदन और दूसरे दिन 638 आवेदन मिले हैं। 8195 आवेदनों में से 4435 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निराकरण हो गया है। इन शिविरों में आई लंबित शिकायतों का स्थानीय प्रशासन जल्द निराकरण करेगा। नगरीय प्रशासन विभाग इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. बसवराजू एस इस्पेक्शन के लिए पहुंचे। रायपुर के शिविर में उनके साथ कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह भी माैजूद रहे। अधिकारियों ने रायपुर के वार्ड 27, इंदिरा गांधी वार्ड में दौरा किया। नगरीय प्रशासन सचिव डाॅ. बसवराजू ने राशन कार्ड का जल्द से जल्द नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के प्राप्त आवेदन की तकनीकी समस्या को दूर करते हुए योजना का लाभ दिलाया जाए। पीएम स्वनिधि योजना का स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा देने को कहा। शिविर में वार्ड के नागरिक कई तरह के आवेदन लेकर पहुंचे। उनकी समस्याओं को दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।