Gariaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र के ग्राम पाण्डुका के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला गायत्री मंदिर में मिड-डे मील खाने (Undercooked Food) के बाद 11 बच्चों की तबीयत काफी बिगड़ गई। खाना खाने के बाद बच्चों को चक्कर आने लगे, पेट दर्द हुआ, फिर उल्टियां भी होने लगीं।
जिसके बाद सभी बच्चों को उप स्वास्थ्य केन्द्र पाण्डुका में भर्ती किया गया, जहां 3 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम रेफर कर दिया गया। प्रधान पाठक मिश्रीलाल तारक ने फिलहाल सभी बच्चों की हालत ठीक बताई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बच्चों को मिड-डे मील (Undercooked Food) परोसा गया, जिसे खाने के बाद कक्षा 7वीं के 11 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। शिक्षकों ने तत्काल बच्चों को उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वहीं देर शाम एक अन्य छात्रा क्षत्राणि दीवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया।
राजिम में भर्ती तीनों छात्राओं, छायानिधि यादव पांडुका, खुशबू निषाद सड़कड़ा, चांदनी निषाद सड़कडा ने बताया कि मध्यान्ह भोजन में चांवल बनने के दौरान गैस खत्म हो गया, जिससे चांवल अधपका और गीला था।
इसी खाने को परोसा गया जिसे खाने के थोड़ी देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने बताया कि 3 बच्चों की तबीयत ज्यादा बिगड़ी। चांदनी लगभग मूर्छित अवस्था में थी, उसे ऑक्सीजन सपोर्ट में राजिम लाया गया।